भारत छोड़ो आंदोलन के 80 वीं वर्षगाठ पर शहीदों को सलामी दे कर स्वतंत्रता को संग्रक्षित रखने का संकल्प दोहराया*

*

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

आज के ही दिन 80 वर्ष पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ” अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन ” का उद्घोष करते हुए ” करो या मरो ” का नारा बुलंद किया था।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगस्त क्रांति ” भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद हुए जांबाज शहीद जगन्नाथ मिश्र, शहीद भुई राम, के याद में स्थानीय कोतवाली थाना के बगल के शहीद स्मारक एवम धमितोला स्थित शहीद स्तंभ के शहीदों को सलामी देते हुए नारा लगाया की ” शहीदों ले लो मेरा सलाम ” , जब तक सूरज चांद रहेगा , शहीदों तेरा नाम रहेगा ” ।
चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजेंद्र टावर स्थित देशरत्न डा राजेंद्र प्रसाद, आजाद पार्क स्थित देशबंधु चितरंजन दास के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, विद्या शर्मा, युगल किशोर सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, सुनील कुमार राम,उदय शंकर पालित, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, सुरेंद्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत छोड़ो आंदोलन की 80 वीं वर्षगाठ पर स्वतंत्रता को संरक्षित रखने, संविधान को अक्षुण्य रखने, देश की एकता _ अखंडता को बरकरार रखते हुए देश से आतंकवाद, संप्रदायवाद, जातिवाद, को जड़ मूल से समाप्त करने का भी संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर नेताओ ने कहा की देश की सत्ता में बैठे लोग आज जो वर्षो तक तिरंगा का विरोध , आजादी के 52 वर्षो तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नही फहराने वाले लोग घर, घर तिरंगा का ढोंग रच रहे है, आजादी की लड़ाई में मुखबिरी करने वाले , माफी मांगने वाले आज आजादी का अमृत महोत्सव माना रहे है।
नेताओ ने कहा की यह सर्वविदित है कांग्रेसी देश की आजादी के बाद 75 वर्षो से संपूर्ण देश में अगस्त क्रांति भारत छोड़ो आन्दोलन में शहीदों को सलामी देते आ रही है तथा शहीद स्मारक के समक्ष ही संकल्प लेने का काम करते आ रहे है, इस वर्ष आजादी के 75 वीं वर्षगाठ पर एक वर्ष तक लगातार मानने का निर्णय अगले वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर ले लिया गया था, जो लगातार कार्यक्रम जारी है।