आजादी के 78 वां वर्षगांठ पर सरस्वती विद्यामंदिर में भारत माता पूजन सह झंडोत्तोलन संपन्न

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
आजादी के 78 वां वर्षगांठ पर सरस्वती विद्यामंदिर मोती बाग में भारत माता पूजन सह झंडोत्तोलन किया गया।इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर समिति के उपाध्यक्ष शिशिर दास ने भारत माता के पूजनोपरांत राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा फहराया। मौके पर मुख्य अतिथि सह विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास ने शहीदों को श्रद्धांजलि उपरांत अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के सफलता के बाद आजादी के 78 वां झंण्डोत्तोलन के शुभ अवसर पर उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों विद्यालय परिवार एवं भैया -बहनों के अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । साथ ही आजादी के शहीदों की याद किया।उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्यामंदिर के छात्र देश के अनुशासित भविष्य है।जो राष्ट्र निर्माण में अहम भुमिका निभाएंगे।

विद्यालय में नन्हें -मुन्ने छात्र के भविष्य निर्माण में दिन -रात योगदान देने वाले आचार्यों का भी आभारी हूं।उन्होंने कहा कि आजादी के मायने हमें भारतीयता की पहचान मिली है और इस अवसर पर हम सब मिलकर जगह-जगह भारतीयता के सम्मान में ही तिरंगा फहराते हैं।अब नये भारत अब वैश्विक स्तर पर अपनी भुमिका के लिए जाने जाते हैं। और हमारे देश के तिरंगें को एक अलग सम्मान मिला है। इस अवसर पर विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष सह सेवा निवृत प्रो.नंद किशोर पोद्दार ,आरएसएस के जिला सह संघचालक अमर चंद यादव, प्रांतीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के देव दास , विचार मंच के सभी प्रमुख प्रतिनिधि , विद्यालय समिति के अधिकारीगण, विद्यालय प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी, शिक्षक कैलाश कुमार झा विद्या मंदिर के सभी शिक्षक व शिक्षिका एवं शिक्षार्थी सभी छात्र सहित आमंत्रित अभिभावकगण झण्डोतोलन समारोह में उपस्थित थे।