समाज जागरण/ब्यूरो संभल
संभल।तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चमरौआ में से भण्डा – चमरौआ मार्ग पर डामर सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण भारतीय किसान यूनियन शंकर ने विरोध प्रदर्शन किया । कामेन्द्र चौधरी युवा जिला अध्यक्ष संभल ने बताया कि सरकार विकास कराना चाहती है लेकिन अधिकारी विकास के नाम पर लापरवाही बरतने का कार्य कर रहे हैं । सूचना मिलते ही मौके पर जे ई संतोष कुमार पहुंचे । एवं संगठन के लोगों और ठेकेदार के साथ मौके पर मुआयना किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि अधूरे काम को सही तरीके से पूर्ण कराया जाएगा।
कामेन्द्र चौधरी युवा जिला अध्यक्ष संभल, कुलदीप शर्मा जिला महामंत्री, अंकुर शर्मा, बिट्टन शर्मा, सुनील राठी, महेन्द्र सैनी, अभिषेक भाटी, पुलकित गुप्ता, अंकित भाटी, रोहित भाटी, तरुण शर्मा, विपिन सैनी, अनिकेत भाटी, चमन भाटी, डॉ. आजम, रमेश कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।