
समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
बिलासपुर। भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर के तत्वावधान में जिला कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का आयोजन दिनांक 5,एवम 6 नवम्बर को ग्राम भारती कार्यालय (शिशु मंदिर)कोनी बिलासपुर में आयोजित होगा जिसमें श्री प्रमोद चौधरी अखिल भारतीय कार्यकरणी सदस्य ,एग्रो इकानामिक रिसर्च सेंटर नई दिल्ली के अध्यक्ष एवम एम.एस. पी .कमेटी के सदस्य ,डॉ. विशाल चंद्राकर अखिल भारतीय कार्यकरणी सदस्य एवम बीज आयाम के सह प्रमुख , सुरेश चंद्रवंशी प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेस महामंत्री नवीन शेष ,प्रदेस संगठन मंत्री तुलाराम जी उपस्थित रहेंगे । उपरोक्त जानकारी जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने दी।