भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना में लगा जनता दरबार कुल 2 मामला हुआ निष्पादित*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
चांदन/ बांका/जिला अधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर भूमि विवाद निपटारे को लेकर शनिवार 8 अक्टूबर को सुइया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार एवं अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य की अध्यक्षता में भूमि विवाद से संबंधित दो मामला दर्ज किया गया जिसमें एक केवाला संबंधित एवं एक पैतृक भूमि बटवारा से संबंधित दस्तावेज को अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान दस्तावेज में त्रुटि होने के कारण अगले शनिवार को दस्तावेज के साथ प्रस्तुत होने को लेकर रैयत को नोटिस किया गया। वहीं आनंदपुर ओपी परिसर में आयोजित जनता दरबार में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार व राजस्व पदाधिकारी आरती भूषण की अध्यक्षता में दो नया मामला दर्ज किया गया। जिसमें दोनों मामले को अवलोकन करते हुए दोनों पर नोटिस निर्गत की गई। इस दौरान पूर्व की एक अस्थाई अतिक्रमण मामला को निष्पादित किया गया।
मौके पर थाना के ग्रामीण पुलिस, मुंशी थाना मैनेजर के अलावा दर्जनों रैयत फरियादी मौजूद थे।