पालीगंज में किया गया भूनीति फाउंडेशन का उद्घाटन

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ स्थानीय बाजार स्थित पेट्रोल पम्प के पास बुधवार को पूर्व विधायक ने भूनीति फाउंडेशन नामक संस्था के कार्यालय का उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार सामाजिक तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत वंचितों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से पालीगंज में पूर्व मुखिया पंकज नारायण के संरक्षण में भूनीति फाउंडेशन की शुरुआत की गई है। जिसकी कार्यालय का उद्घाटन पालीगंज स्थित पेट्रोल पम्प के पास बुधवार को पालीगंज के पूर्व विधायक डॉ. उषा विद्यार्थी ने बिधिवत रूप से रिबन काटकर किया। उसके बाद पालीगंज स्थित सहजानन्द सरस्वती भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर संस्था के बारे में लोगो को विस्तार से जानकारी दिया गया। मौके पर संस्था के संयोजक ओम कुमार तथा निदेशक पप्पू कुमार ने बताया कि इस संस्था की सदस्यता ग्रहण करनेवाले लोगो के लिए निशुल्क इलाज, निशुल्क शिक्षा, मेडिटेशन कैम्प की ब्यवस्था, दहेजमुक्त शादी करनेवालों के लिए सामूहिक विवाह योजना की ब्यवस्था संस्था की ओर से की जाएगी। वही उन्होंने बताया कि जो ब्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त करने की योग्यता रखते हुए वंचित है तो उनके लिए यह संस्था निशुल्क आवास की ब्यवस्था करेगी। वही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्था के तहत दो प्रकार की सदस्यता दी जाएगी। संचालन समिति की सदस्यता प्राप्त करने की शुल्क प्रतिवर्ष ग्यारह हजार रुपये तथा सामान्य सदस्यता प्राप्त करने की शुल्क ग्यारह सौ रुपये प्रतिवर्ष संस्था की ओर से निर्धारित की गई है।
मौके पर संस्था के संरक्षक पंकज नारायण, संयोजक ओम कुमार, निदेशक पप्पू कुमार, मनोज कुमार सिंह, निशांत कुमार, रामनरेश शर्मा, शम्भू शरण, भूषण शर्मा, नूतन पटेल, दिलीप यादव व बंशीधर शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।