बड़ी खबर: सांसद रवींद्र कुशवाहा ने समाप्त कराया क्रमिक अनशन

रजनीश श्रीवास्तव, दैनिक समाज जागरण

सिकन्दरपुर (बलिया) : तहसील क्षेत्र के डुंहा बिहरा गांव में स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में “जुर्म के खिलाफ कर्मीक एवं आमरण अनशन” नामक स्लोगन के साथ धरने पर बैठे लोकतंत्र रक्षक सेनानी सुनील बहादुर सिंह का धरना समाप्त हो गया।
पांचवे दिन शनिवार की शाम को सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के आश्वासन पर समाप्त हुआ। वही मौके पर पहुंचे सांसद के द्वारा पानी पिला कर अनशन समाप्त कराया गया। साथ ही मौके पर एसडीएम अखिलेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक योगेस यादव भी मौजूद रहें।बता दें की शनिवार की शाम को सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने डुंहा विहरा गांव में आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे तो लोकतंत्र रक्षक सेनानी सुनील कुमार सिंह के मांगो को लेकर उन्हें आश्वासन दिए और गांव वालों के सामने कहा कि आपकी हर मांगों को हम सरकार के समक्ष रखेंगे तब जाकर लोकतंत्र रक्षक सेनानी ने अपना अनशन समाप्त किया।