दांदूपुर मे हुआ कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
छोटी प्रतियोगिताओ मे ही बड़े खिलाड़ी निकलते हैं।उनका हुनर, कौशल और जीवटता ग्राम स्तरीय और गली स्तरीय टूर्नामेंट मे ही आकार लेता है।ऐसे टूर्नामेंटों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
उक्त बातें दांदूपुर मे कैनवस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा जिला सहकारी फेडरेशन के चेयरमैन राकेश सिंह ‘अलगू’ ने व्यक्त की।
प्रतियोगिता के आयोजक सुनील कुमार प्रजापति ने जिला सहकारी फेडरेशन के चेयरमैन का स्वागत करते हुए खिलाड़ियो के उत्साहवर्धन हेतु समारोह का आतिथ्य स्वीकार करने के लिए
आभार प्रकट किया।
प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने कैनवस बाॅल क्रिकेट मे जमकर अपने जौहर दिखाए और चौके छक्को की बारिश से दर्शको को आनंदित किया।
क्षेत्रीय ग्रामवासी भी कड़कड़ाती ठंढ के बावजूद क्रिकेट का आनंद लेने के लिए देर तक डटे रहे।