बिहार गया: चौकीदार साहब के आतंक से पत्रकार ने छोड़ा पत्रकारिता

चौकीदार मंतोष सिंह ने पत्रकारिता भुला देने की धमकी एक पत्रकार को दिया है ,यह घटना बिहार राज्य के गया जिले के टनकुपा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनौल की हैं।

दैनिक समाज जागरण,अनिल कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 08 अक्टूबर 2022 :- बिहार राज्य के गया जिले के टनकुपा थाना का एक चौकीदार मन्तोष सिंह पिता स्व० राधे सिंह ग्राम पुनौल थाना टनकुप्पा जिला :-गया (बिहार) निवासी द्वारा एक पत्रकार को पत्रकारिता भुला देने का धमकी दिया गया। चौकीदार मंतोष सिंह द्वारा पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय को दिए गये धमकी तथा शोशल मीड़िया के माध्यम से बनाये जा रहे अनैतिक दबाव की शिकायत पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय ने औरंगाबाद जिले के वरिष्ठ पत्रकार सह जस्टिस ग्रुप एडमिन अनिल कुमार मिश्र से किया है।

मामले का संज्ञान पत्रकार अनिल कुमार मिश्र ने लिया है और सोशल मीडिया माध्यम से चौकीदार साहब, मंतोष सिंह , ग्राम:- पुनौल, थाना :- टनकुपा, जिला:- गया (बिहार) को संदेश देते हुए कहा हैं कि चौकीदार साहब अपने दायित्वों को निर्वहन करें, मामला एक ही गाँव के दो लोगों के बीच की हैं, पंचायत की फैसला को दोनो पक्ष माने ,वरणा कानून को अपने हाँथो में लेने वाले और धौस दिखाने वाले के विरूद्ध पत्रकार को सड़क पर उतरना पड़ेगा ।
चौकीदार साहब संदेश में कहना चाहेंगे की अगर आप कानून को अपने हाँथ में लेगे और गैर कानूनी तरीको से अपने पद, पहुँच व पैरवी की धौस पत्रकार अथवा किसी भी जनता को दिखायेंगे तो कलम की मार से नौकरी गवानी पड़ेगे और जेल भी जाना पड़ेगा। जिसके लिए आपके द्वारा सोशल मीडिया पर अपने गांव के ही सीनियर सिटीजन गौरी शंकर उपाध्याय एवं पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय के विरुद्ध जारी पोस्ट पर्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकीदार मंतोष सिंह द्वारा आपने गाँव के ही एक प्रतिष्ठित ,वयोवृद्ध सीनियर सिटीजन ब्राह्मण गौरी शंकर उपाध्याय एवं उनके पुत्र पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय के विरुद्ध सोशल मीडिया पर तथ्यहिन पोस्ट जारी किया गया है और जारी पोस्ट की आड़ में पत्रकार एवं उनके परिवार के साथ ब्लैकमेलिंग का कार्य जारी है।

चौकीदार साहब आपको हिदायत देते हुए संदेश में कहना चाहेंगे कि सोशल मीडिया की आड़ में पत्रकार एवं उनके परिवार को ब्लैक मेलिंग करना बंद कर दें और एक सप्ताह के अंदर अपने गलतियों के लिए माँफी मांगते हुए तथ्यहीन जारी पोस्ट को शोशल मीड़िया से हटा दें। आपके द्वारा शोशल मीड़िया पर अपने गाँव के प्रतिष्ठित, सीनियर सिटीजन “वयोवृद्ध ब्राह्मण” तथा इनके लड़़का पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय को कौन सी सजा मिलेगी, यह तो नहीं कह सकता हूँ किंतु आप भली-भांति याद रखें कि सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट को जारी करना , सोशल मीडिया के माध्यम से किसी को ब्लैक मेलिंग करना, सीनियर सिटीजन को प्रताड़ित करना एवं पत्रकार के साथ बदसलूकी करना संगे अपराध की श्रेणी में आता है। किसी को पीड़ा पहुंचाने एवं प्रतिष्ठा को हनन करने के उद्देश्यों से सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट के विरुद्ध कभी भी किसी समय प्राथमिकी दर्ज कराया जा सकता है। कानून से मिली चंद मिनटों की सजा आपकी नौकरी एवं परिवार के बीच भूचाल ला सकते है, इसलिए अहंकार को त्याग कर ब्लैक मेलिंग की धंधा करना बंद कर दें, शांतिपूर्ण जीवन जिए तथा दूसरे को जीने दें।

ज्ञात हो कि चौकिदार के आतंक से टनकुपा थाना क्षेत्र के ग्राम :-पुनौल निवासी पत्रकार नवीन उपाध्याय पत्रकारिता छोड़ दिया है और न्यूज़ के संबंध में नाना-प्रकार का बहाना बनाते रहे, क्योंकि चौकीदार की आतंक पत्रकार पर भारी पड़ रहा था ।
चौकीदार मंतोष सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल किया जिसमें पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय एवं इनके वयोवृद्ध पिता गौरी शंकर उपाध्याय पर अनेको तरह का आरोप लगाते हुए वायरल पोस्ट के माध्यम से मामले को निष्पादन की गुहार भी लगाया है और मामला न्यायालय में पहुंचने पर सजा दिलाने के लिए धमकी दिया गया है। वायरल पोस्ट में कहा गया है कि 03 वर्ष पहले का वीडियो मेरे पास है जो न्यायालय पहुंचने के बाद गौरी शंकर उपाध्याय एव इनके लड़के को सजा दिला सकता है, आखिर मामला 03 वर्षों से हैं तो चौकीदार साहब क्या रहे हैं 03वर्षों तक न्याय के लिए न्यायालय की दरवाजा क्यों नहीं खट खटाया। क्या टनकुपा थाना में सब कुछ चौकीदार साहब ही हैं तो प्रतीक्षा किस बात की है और क्यों नहीं प्रतिष्ठित लोगों को चुन चुन कर सजा दिलाया जा रहा है।
रावण की आतंक ,कंस की आतंक, बड़े बड़े अपराधियों की आतंक जब समाप्त हो सकता है तो आप कानून की गलियों में कौन सा बड़ा साहब हैं जो कानून से भी आपके आतंक समाप्त नहीं होगा।
याद रहे चौकीदार साहब, ब्राह्मणों से बैर करने वाले बड़े से बड़े राजा महराजा का सर्वनाश हो गये है और पत्रकारों से दादागिरी करने वाले बड़े बड़े अपराधी व गुण्ड़े मिट्टी में मिल जाते है और पत्रकारों से बैर करने वाले जेल की सलाखों के पीछे होते हैं और कानून उन्हें नहीं छोड़ता है। आप महज एक चौकीदार हैं, अपराधियों के सरगना नहीं हैं, जो आप के आतंक से एक पत्रकार सह गरीबी ब्राह्मण कांप उठे, सभी को स्वतंत्र जीवन जीने के अधिकार हैं।
याद रहे ब्राह्मण आपके बंधुआ मजदूर नहीं है जो आपके के यहाँ पूजा करा कर आपकी इच्छा के अनुरूप दक्षिणा लें अथवा दक्षिणा के बदले में गाली दें । जहाँ तक मंदिर में पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय एवं इनके पिता गौरी शंकर उपाध्याय द्वारा पूजा नहीं करने देने की बात है अथवा ताला लगा देने की बात है अभी तक आरोप मिथ्या पाया गया हैँ । आप एकांत में नहीं, ग्रामीणों के बीच पुजारी को कह दें कि मंदिर की पूजा पाठ छोड़ दें और मंदिर में ताला बंद नहीं करें, हम तुरंत पुजा करना छोड़ देगै और पुजा के पश्चात मंदिर में ताला लगाना भी छोड़ देंगे। जब पूरे गांव मंदिर में पूजा के बाद पूजा करने के लिए पुजारी से चाबी ले जाते हैं तो आप गांव के किसी ब्यक्ति से मंदिर में पूजा करने के लिए चाबी क्यों नहीं मंगा लेते हैं।
चौकीदार साहब पुन: कहना चाहेंगे ब्राह्मण किसी के बनिहार नहीं होते हैं । कानून में बैठे सभी लोग भी जानते हैं कि देहाती मंदिरों में जजमान एवं ब्राह्मण की इच्छा पर पुजा निर्भर है ना कि दबाव में ब्राह्मणों को बनिहारी करना है।

  • पोषण माह में शिशुओं के लिए आवश्यक पोषण संबंधी जानकारी दी गई
    फुलचांद पारित, समाज जागरण, संवाददाता चांडिल : टाटा स्टील फाउंडेशन की मानसी प्लस प्रोजेक्ट और महिला बाल विकास परियोजना की समन्वय से चांडिल प्रखंड सभागार में पोषण माह व अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी व विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती विभा सिन्हा, पयवेक्षका…
  • पौधरोपण कर मण्डल अध्यक्ष की मनाई पुण्यतिथि
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । उद्योग व्यापार मंडल फूलपुर के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रकाशचंद्र गुप्त की प्रथम पुण्यतिथि पर व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा गांव में किसानों द्वारा पौधरोपण किया गया। लोगो को पौधरोपण के महत्व के बारे में लोगो को बताया गया। इस दौरान राजकुमार गुप्ता राजू, दुर्गावती पटेल,संतलाल, होसिला, सुबेलाल, पन्नालाल, भोलेनाथ…
  • संस्कार से ही देश का भविष्य सँवरता है— डॉ दयाशंकर दयालू
    संस्थापक दिवस पर अतिथियों ने छात्रों को किया सम्बोधित। समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा दयालू ने कहाकि विद्यालय संस्कार के केंद्र होते हैं। संस्कार से ही स्वस्थ और समृद्धि समाज का निर्माण होता है।जिससे एक नए ऊर्जावान देश का भविष्य सँवरता है।उक्त बातें कठिराव स्थित श्री…
  • पालीगंज के रूपापुर फीडर में चल रहे मेंटेनेंस कार्य को लेकर सात घण्टे रहेगी बिजली बाधित
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत खिरिमोड स्थित बिजली के पावर हाउस से मेंटेनेंस कार्य को लेकर शनिवार को सात घण्टे बिजली बाधित रहेगी।इसकी जानकरी देते हुए खिरिमोड पावर हाउस के कनीय अभियंता रोहित शर्मा ने बताया कि रूपापुर फीडर में हमेशा गड़बड़ी आ जाने के कारण बिधुत आपूर्ति कराने में…
  • गौशाला में गंदगी देख बीडीओ ने लगाई फटकार
    समाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसीखंड विकास अधिकारी बड़ागांव राजेश कुमार सिंह ने आज गौशाला केंद्र सिसवा का निरीक्षण किया। जांच के दौरान गौशाला में गंदगी देख वहां पर उपस्थित केयर टेकर को फटकार लगाया , गौशाला केंद्र में साफ सफाई उचित व्यवस्था बनी रहे इसके लिए केयरटेकर को निर्देशित करते हुए सही तरीके से काम करने…