बिहार गया: चौकीदार साहब के आतंक से पत्रकार ने छोड़ा पत्रकारिता

चौकीदार मंतोष सिंह ने पत्रकारिता भुला देने की धमकी एक पत्रकार को दिया है ,यह घटना बिहार राज्य के गया जिले के टनकुपा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनौल की हैं।

दैनिक समाज जागरण,अनिल कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 08 अक्टूबर 2022 :- बिहार राज्य के गया जिले के टनकुपा थाना का एक चौकीदार मन्तोष सिंह पिता स्व० राधे सिंह ग्राम पुनौल थाना टनकुप्पा जिला :-गया (बिहार) निवासी द्वारा एक पत्रकार को पत्रकारिता भुला देने का धमकी दिया गया। चौकीदार मंतोष सिंह द्वारा पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय को दिए गये धमकी तथा शोशल मीड़िया के माध्यम से बनाये जा रहे अनैतिक दबाव की शिकायत पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय ने औरंगाबाद जिले के वरिष्ठ पत्रकार सह जस्टिस ग्रुप एडमिन अनिल कुमार मिश्र से किया है।

मामले का संज्ञान पत्रकार अनिल कुमार मिश्र ने लिया है और सोशल मीडिया माध्यम से चौकीदार साहब, मंतोष सिंह , ग्राम:- पुनौल, थाना :- टनकुपा, जिला:- गया (बिहार) को संदेश देते हुए कहा हैं कि चौकीदार साहब अपने दायित्वों को निर्वहन करें, मामला एक ही गाँव के दो लोगों के बीच की हैं, पंचायत की फैसला को दोनो पक्ष माने ,वरणा कानून को अपने हाँथो में लेने वाले और धौस दिखाने वाले के विरूद्ध पत्रकार को सड़क पर उतरना पड़ेगा ।
चौकीदार साहब संदेश में कहना चाहेंगे की अगर आप कानून को अपने हाँथ में लेगे और गैर कानूनी तरीको से अपने पद, पहुँच व पैरवी की धौस पत्रकार अथवा किसी भी जनता को दिखायेंगे तो कलम की मार से नौकरी गवानी पड़ेगे और जेल भी जाना पड़ेगा। जिसके लिए आपके द्वारा सोशल मीडिया पर अपने गांव के ही सीनियर सिटीजन गौरी शंकर उपाध्याय एवं पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय के विरुद्ध जारी पोस्ट पर्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकीदार मंतोष सिंह द्वारा आपने गाँव के ही एक प्रतिष्ठित ,वयोवृद्ध सीनियर सिटीजन ब्राह्मण गौरी शंकर उपाध्याय एवं उनके पुत्र पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय के विरुद्ध सोशल मीडिया पर तथ्यहिन पोस्ट जारी किया गया है और जारी पोस्ट की आड़ में पत्रकार एवं उनके परिवार के साथ ब्लैकमेलिंग का कार्य जारी है।

चौकीदार साहब आपको हिदायत देते हुए संदेश में कहना चाहेंगे कि सोशल मीडिया की आड़ में पत्रकार एवं उनके परिवार को ब्लैक मेलिंग करना बंद कर दें और एक सप्ताह के अंदर अपने गलतियों के लिए माँफी मांगते हुए तथ्यहीन जारी पोस्ट को शोशल मीड़िया से हटा दें। आपके द्वारा शोशल मीड़िया पर अपने गाँव के प्रतिष्ठित, सीनियर सिटीजन “वयोवृद्ध ब्राह्मण” तथा इनके लड़़का पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय को कौन सी सजा मिलेगी, यह तो नहीं कह सकता हूँ किंतु आप भली-भांति याद रखें कि सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट को जारी करना , सोशल मीडिया के माध्यम से किसी को ब्लैक मेलिंग करना, सीनियर सिटीजन को प्रताड़ित करना एवं पत्रकार के साथ बदसलूकी करना संगे अपराध की श्रेणी में आता है। किसी को पीड़ा पहुंचाने एवं प्रतिष्ठा को हनन करने के उद्देश्यों से सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट के विरुद्ध कभी भी किसी समय प्राथमिकी दर्ज कराया जा सकता है। कानून से मिली चंद मिनटों की सजा आपकी नौकरी एवं परिवार के बीच भूचाल ला सकते है, इसलिए अहंकार को त्याग कर ब्लैक मेलिंग की धंधा करना बंद कर दें, शांतिपूर्ण जीवन जिए तथा दूसरे को जीने दें।

ज्ञात हो कि चौकिदार के आतंक से टनकुपा थाना क्षेत्र के ग्राम :-पुनौल निवासी पत्रकार नवीन उपाध्याय पत्रकारिता छोड़ दिया है और न्यूज़ के संबंध में नाना-प्रकार का बहाना बनाते रहे, क्योंकि चौकीदार की आतंक पत्रकार पर भारी पड़ रहा था ।
चौकीदार मंतोष सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल किया जिसमें पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय एवं इनके वयोवृद्ध पिता गौरी शंकर उपाध्याय पर अनेको तरह का आरोप लगाते हुए वायरल पोस्ट के माध्यम से मामले को निष्पादन की गुहार भी लगाया है और मामला न्यायालय में पहुंचने पर सजा दिलाने के लिए धमकी दिया गया है। वायरल पोस्ट में कहा गया है कि 03 वर्ष पहले का वीडियो मेरे पास है जो न्यायालय पहुंचने के बाद गौरी शंकर उपाध्याय एव इनके लड़के को सजा दिला सकता है, आखिर मामला 03 वर्षों से हैं तो चौकीदार साहब क्या रहे हैं 03वर्षों तक न्याय के लिए न्यायालय की दरवाजा क्यों नहीं खट खटाया। क्या टनकुपा थाना में सब कुछ चौकीदार साहब ही हैं तो प्रतीक्षा किस बात की है और क्यों नहीं प्रतिष्ठित लोगों को चुन चुन कर सजा दिलाया जा रहा है।
रावण की आतंक ,कंस की आतंक, बड़े बड़े अपराधियों की आतंक जब समाप्त हो सकता है तो आप कानून की गलियों में कौन सा बड़ा साहब हैं जो कानून से भी आपके आतंक समाप्त नहीं होगा।
याद रहे चौकीदार साहब, ब्राह्मणों से बैर करने वाले बड़े से बड़े राजा महराजा का सर्वनाश हो गये है और पत्रकारों से दादागिरी करने वाले बड़े बड़े अपराधी व गुण्ड़े मिट्टी में मिल जाते है और पत्रकारों से बैर करने वाले जेल की सलाखों के पीछे होते हैं और कानून उन्हें नहीं छोड़ता है। आप महज एक चौकीदार हैं, अपराधियों के सरगना नहीं हैं, जो आप के आतंक से एक पत्रकार सह गरीबी ब्राह्मण कांप उठे, सभी को स्वतंत्र जीवन जीने के अधिकार हैं।
याद रहे ब्राह्मण आपके बंधुआ मजदूर नहीं है जो आपके के यहाँ पूजा करा कर आपकी इच्छा के अनुरूप दक्षिणा लें अथवा दक्षिणा के बदले में गाली दें । जहाँ तक मंदिर में पत्रकार नवीन कुमार उपाध्याय एवं इनके पिता गौरी शंकर उपाध्याय द्वारा पूजा नहीं करने देने की बात है अथवा ताला लगा देने की बात है अभी तक आरोप मिथ्या पाया गया हैँ । आप एकांत में नहीं, ग्रामीणों के बीच पुजारी को कह दें कि मंदिर की पूजा पाठ छोड़ दें और मंदिर में ताला बंद नहीं करें, हम तुरंत पुजा करना छोड़ देगै और पुजा के पश्चात मंदिर में ताला लगाना भी छोड़ देंगे। जब पूरे गांव मंदिर में पूजा के बाद पूजा करने के लिए पुजारी से चाबी ले जाते हैं तो आप गांव के किसी ब्यक्ति से मंदिर में पूजा करने के लिए चाबी क्यों नहीं मंगा लेते हैं।
चौकीदार साहब पुन: कहना चाहेंगे ब्राह्मण किसी के बनिहार नहीं होते हैं । कानून में बैठे सभी लोग भी जानते हैं कि देहाती मंदिरों में जजमान एवं ब्राह्मण की इच्छा पर पुजा निर्भर है ना कि दबाव में ब्राह्मणों को बनिहारी करना है।

  • मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से की समीक्षा।
    दैनिक समाज जागरण।शिव प्रताप सिंह सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की बिन्दुवार सी0एम0 डैशबोर्ड पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, उन्होंने शासन के निर्देश के क्रम में महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं, सेवाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से सी0एम0 डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर बारी-बारी…
  • प्यार से इंकार पर दबंग की प्रताड़ना से जहर खाकर मर गई कानपुर की किशोरी
    सुनील बाजपेईकानपुर। जबरन प्यार कराने की दबंग की इच्छा एक किशोरी की असमय मौत का कारण बन गई । उसने इसी दबंग की प्रताड़ना से भयभीत होकर मौत को गले लगा लिया। उसने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जहां उसने इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।जानकारी के…
  • सहकार से सामंजस्य ही पारिस्थितिकी तंत्र का मजबूत स्तम्भ:*डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह।
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी।सहकार से सामंजस्य ही पारिस्थितिकी तंत्र का मजबूत आधार स्तम्भ है।उक्त बातें डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह राज्य शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक ने “विश्व गौरैया दिवस” के पूर्व अपने घर, कार्यस्थल विद्यालय पर गौरैया संरक्षण हेतु एक जिम्मेदार पहल कृत्रिम घोंसला,बर्ड फीडर एवं वाटर पॉट लगाने की शुरुआत कर हरहुआ ब्लाक के…
  • जन सुनवाई में रोजगार और मुआवजे की उठी मुख्य मांग
    शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के खुलेंगे व्दार —मनोज रूस्तोगी उमरिया —उमरिया जिले के पाली विकास खंड के आखिर छोर में बसे गांव मालाचुआ, शाहपुर ,रौंगढ, ब्लाक पडरी,खोलखम्हरा और बंधवा वारा में जे एस डब्ल्यू कंपनी व्दारा कोयला उत्खनन कार्य करने के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया के चलते आज शाहपुर में ग्रामीणों , राजस्व अधिकारियों, और कंपनी…
  • विकास होगा कई गुना या सिर्फ आश्वासनों का झुनझुना
    आज 19 मार्च को पेश होगा धनपुरी नगर पालिका का बजट, पिछले साल 125 करोड़ का था प्रावधान” सोहागपुर कोयलांचल मुख्यालय का खिताब पाने वाली मध्य प्रदेश की संपन्न नगर पालिकाओं में से एक धनपुरी की नगर परिषद द्वारा 19 मार्च को बजट प्रस्तुत किया जा रहा है। अगला बजट कैसा होगा किन तथ्यों, उपायों,…