बिहार के राज्यपाल फागु चौहान का गया जी में चार जगहों पर फूंका गया पुतला।


बिहार के राज्यपाल पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का है आरोप।

कुलपति के अभाव में मगध विश्वविद्यालय गया का 4 वर्षों से सेशन चल रहा है लेट ।

समाज जागरण ,राकेश कुमार मिश्र,सहायक प्रभारी मगध प्रमण्डल सह ब्यूरो चीफ
गया (बिहार ) 20 जनवरी 2023 :- मगध विश्वविद्यालय का सेशन लेट चलने पर आक्रोशित छात्र जदयू नेता ने बिहार के राज्यपाल के विरूद्ध जमकर नारे बाजी की और सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया।
बिहार के राज्यपाल का क्रियाकलापों से क्षुब्ध एवं नाराज मगध विश्वविद्यालय के छात्र जदयू अध्यक्ष एवं छात्र- छात्राओं ने शुक्रवार को गया में मगध विश्वविद्यालय कॉलेज मोड़ से गाँधी मैदान होते हुए राजेंद्र टॉवर चौक तक पैदल मार्च किया और आक्रोशित छात्र जदयू अध्यक्ष एवं छात्रों ने गया जी में 4 जगहों पर बिहार के राज्यपाल फागु चौहान का पुतला दहन किया।


यह प्रदर्शन बिहार राजभवन व राज्यपाल के खिलाफ था जिसमें सैकड़ों की संख्या में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी शामिल थे, जिसका नेतृत्व मगध विश्वविद्यालय के छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कियाः
मगध विश्वविद्यालय के छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि मगध यूनिवर्सिटी हजारों-लाखों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ मजाक कर रहा है। जिसको लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है।