बिहार में आरक्षण 75 फीसदी लागू होने पर बिहार के महागठबंधन सरकार का राजद युवा नेता अविनाश आनन्द ने जताया आभार



आरक्षण में बढ़ोतरी करने के साहसिक और ऐतिहासिक जनहित से जुड़े आरक्षण के निर्णय का पूरा बिहार कर रहा है स्वागत: अविनाश

अररिया ।

बिहार में आरक्षण 75 फीसदी लागू होने पर बिहार के महागठबंधन सरकार का आभार व्यक्त करते हुये राजद युवा नेता अविनाश आनन्द ने कहा कि महागठबंधन सरकार का यह निर्णय साहसिक,दलित,वंचित , पिछड़ा और अतिपिछड़ा जैसे बहुसंख्यक एवं गरीब सवर्ण जाति का हितैषी है।उन्होंने महागठबंधन सरकार के मुखिया आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और बिहार के जन जन के नेता,युवाओं एवं बेरोजगारों के बल,लोकप्रिय माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी का कोटि कोटि धन्यवाद दिया कि इन्होंने साहसिक निर्णय लेते हुए बिहार में काफी अड़चन के बावजूद जाति आधारित गणना करवाने के बाद आरक्षण नीति का प्रस्ताव पारित कर,महामहिम राज्यपाल के द्वारा विधेयक को मंजूरी की अधिसूचना जारी होने पर पूरे बिहार में लागू किया गया।निश्चित रूप से महागठबंधन सरकार के इस एससी , एसटी , बीसी,ईबीसी एवं गरीब सवर्ण के आरक्षण में बढ़ोतरी करने के साहसिक और ऐतिहासिक जनहित से जुड़े आरक्षण के निर्णय का पूरा बिहार स्वागत कर रहा है।अब इसका सीधा लाभ सरकारी नौकरियों एवं दाखिले में मिलेगा।
अररिया जिला मुख्यालय स्थित आवास पर राजद नेता अविनाश आनन्द ने बिहार सरकार के निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये राजद कार्यकर्त्ता और समर्थक के बीच मिठाई खिलाकर महागठबंधन सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया और आदरणीय नेता नीतीश कुमार जी और बिहार के जन जन के नेता आदरणीय तेजस्वी यादव जी का आभार व्यक्त किया। सरकार के इस मज़बूत निर्णायक फैसले समाज के अंतिम पंक्ति के कमजोर लोगों को लाभ मिल सकेगा।बिहार सरकार के जन जन के युवा लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव के इस निर्णायक और मजबूत फैसले का लाभ कमजोर वर्ग के युवाओं और युवती को मिलेगा।
बधाई और आभार व्यक्त करनेवाले में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के ज़िला उपाध्यक्ष संजीत मण्डल,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व ज़िला प्रधान महासचिव रमेश कुमार,युवा राजद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपशेखर जिम्मी,सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जवाहर लाल साह ,शुभम कुमार,राजा यादव,गौरव राय,सावन साह,धीरेंद्र सिंह,राजा पासवान सहित राजद के कई युवा हैं।