*दिवंगत शिक्षक नेता राकेश कुंदन की मनाई गई पहली पुण्यतिथि*
*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय! बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में पूरे बिहार की भांति लखीसराय जिले में भी संघ का 19वां वर्षगांठ संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया!जिसमें सैकड़ो नियोजित शिक्षक शामिल हुए!वर्षगांठ के उपरांत संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे दिवंगत राकेश कुंदन के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई!इस अवसर पर संघ के जिला सचिव सत्य प्रकाश ने कहा कि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में 24 दिसंबर 2005 को पटना के गर्दनीबाग में बिहार के लाखों शिक्षामित्र उपस्थित होकर सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जिसके फलस्वरुप सरकार ने 1 जुलाई 2006 से शिक्षामित्र को पंचायत एवं प्रखंड शिक्षक के रूप में नियोजित किया!तब से आज तक हमारी लड़ाई जारी है!जिला सचिव सत्य प्रकाश ने कहा कि संघर्ष के बदौलत हीं हम शिक्षकगण पंद्रह सौ रूपये से लेकर पचास हजार तक वेतन पा रहे हैं!उन्होंने कहा कि जब तक बिहार सरकार राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान नहीं देती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा! कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी( स्थापना) संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की!मौके पर संघ के जिला संयुक्त सचिव विजय पटेल,राज्य प्रतिनिधि पवन चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी जयकुमार निराला, उपाध्यक्ष कैलाश यादव,कौशल किशोर,सागर पासवान,सुनील पासवान,संदेश पटेल,संजय यादव, गोरेलाल राम,श्याम किशोर गुप्ता, धर्मजीत कुमार सहित सैकड़ो शिक्षक शामिल हुए!