समाज जागरण (जौनपुर)
जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील में बाइक सवार लोगों ने हल्का लेखपाल पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया, बताते हैं कि लेखपाल उच्च न्यायालय के आदेश पर पैमाइश कर वापस लौट रहे ते उसी समय रास्ते में बाईक सवारों ने लेखपाल हमला किया , हमले में घायल स्वास्थ्य केंद से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है,घटना बीते देर शाम लगभग 7:00 बजे की है। उक्त घटना बदलापुर थाना क्षेत्र के बडेरी गांव का बताया जा रहा है। उक्त संदर्भ में चौकी पुलिस घनश्यामपुर मौके पर सूचना होते पहुंची। लेकिन लोगों की माने तो क्षेत्र में दबंगों का है बोलबाला कई घटना हुई पर अभी तक नही हुआ खुलासा। बदलापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक के आंखों से बचकर कारखास प्रदीप कुमार जैसे भ्रष्टाचार में लिप्तता है चौकी पुलिस की ज्यादातर लोगों का यही है कहना।