ओव्हर टेकिंग कर बाइक सवार पुलिस कप्तान के वाहन से टकराया घटना स्थल पर हुई मौत, एक घायल

दुर्घटना में पुलिस कप्तान बाल बाल बचे चालक घायल पुलिस कर रही घटना की जांच*

अनूपपुर। सोमवार की सुबह अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य बैरीबांध गांव के समीप अनूपपुर से अमरकंटक बैठक में जा रहे पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवांर की कार से राजेन्दगाम से अनूपपुर की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार से टक्कर होने पर एक युवक की घटना स्थल में मौत हो गई वहीं मोटरसाइकिल में सवार एक अन्य युवक तथा कार चालक के घायल होने पर जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती किया गया है,वही दो दिनों के मध्य कार दुर्घटना के अलावा करंट लगने,बाथरूम में गिरने एवं अज्ञात कारण से दो पुरुष एवं दो महिलाओं की मौत होने की घटना पर पुलिस जांच में जुटी हुई है,एसपी की कार से दुर्घटना से युवक की मौत होने पर संभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने भी घटना स्थल एवं जिला चिकित्सालय पहुंचकर घटना के संबंध में बारीकी से निरीक्षण किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवांर विभागीय कार से अमरकंटक में आयोजित एक बैठक में सम्मिलित होने जा रहे थे तभी अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर स्थित बैरीबांध गांव के पास राजेंद्रग्राम से मोटरसाइकिल में सवार होकर अनूपपुर की ओर आ रहे दो युवक की कार से जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे 34 वर्षीय युवक बहोरन सिंह पिता चरनू सिंह निवासी ग्राम पड़री थाना राजेंद्रग्राम की शरीर में कई स्थानों पर गंभीर चोट आने पर स्थल पर ही मौत हो गयी वही एक अन्य युवक के साथ कार चालक को गंभीर चोट आने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है घटना की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल परिसर पुलिस छावनी के रूप में परिवर्तित हो गया रहा घटना की जानकारी पर एडीजीपी शहडोल ने घटना स्थल एवं जिला चिकित्सालय पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।

उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने मीडिया कर्मियों के समक्ष उपस्थित होकर घटना के सम्बंध में जानकारी दिए कि सुबह वो अमरकंटक एक विशेष कार्य से जा रहे थे। जहां बैरिबान्ध के पास एक बाइक सवार अत्यधिक स्पीड में एक हाइवा को ओव्हेरतेक करके सीधे उनके वाहन की तरफ आकर टकरा गया। चूंकि सड़क डबल लेन है मगर ओव्हर टेकिंग के कारण अचानक उनके वाहन के सामने आने से उनका वाहन चालक आरक्षक रमेशचन्द्र दुबे ने बाइक सवार को बचाने का बहुत प्रयास किया। फिर भी बाइक सवार ड्राइवर साइड टकरा गया। व उंसकी मौके पर मौत हो गयी। वही एक युवक घायल हो गया। उक्त घटना में आरक्षक वाहन चालक रमेशचन्द्र दुबे के सीने में भी काफी चोट आई है जिसका इलाज भी अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद 108 कि मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। चूंकि दुर्घटना के बाद वाहन चलने की स्थिति में नही था। इसलिए नजदीक ही वाहन मालिक का घर होने के कारण वहां सुरक्षा की दृष्टि से खड़ा करा दिया गया था। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु थाने में रखा गया है। उक्त घटना में जो भी नियमानुसार कार्यवाही होगी वो की जाएगी।