दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के नरारी गांव के समीप एक बाइक चालक को हाइवा ने धक्का मार दिया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक मौके से भाग निकला। धक्के के कारण बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।यह घटना बुधवार की रात्रि करीब 8 बजे के बाद की बताई जा रही है।घटना से गुस्साए लोगो ने सड़क जाम कर तत्काल मुआवजे की मांग करने लगे।मृतक की पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के एगहारा गांव निवासी बिनोद सिंह के रूप में किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बिनोद सिंह एनटीपीसी में काम करते थे और रोजाना की तरह काम निपटा कर लौट रहे थे कि नरारी थाना क्षेत्र के नरारी गांव के समीप तेज गति से आ रही हाइवा के चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही घटना से आक्रोशित लोगों ने बारुण एनटीपीसी मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया।घटना की सूचना पर नरारी थानाध्यक्ष प्रभुनाथ प्रकाश दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो को समझा बुझा कर काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटवाया । थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौप दिया गया।इधर हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।