दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के सुरार पुल के समीप से विदेशी शराब के साथ बाइक सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मामले में एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति औरंगाबाद जिला के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सुरार गांव निवासी श्रवण कुमार शर्मा है। उक्त व्यक्ति अपने बाइक पर 750 एम एल के एक बोतल विदेशी शराब लेकर गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस वाहन को देखते ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। बाइक की जांच के दौरान 750 एम एल का एक बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है। मौके पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुये उनकी बाइक गाडी नम्बर BR 26 T 2404 को भी जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में औरंगाबाद जेल भेज दिया गया। वही इस अभियान में पीटीसी भिखारी यादव समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।