निजात अभियान का लगाया चौपाल, लोगो को नशे से दूर रहने की अपील,बिलासपुर पुलिस अधीक्षक पहुंचे मस्तूरी

मस्तूरी और मल्हार में निकाला पैदल मार्च

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तूरी। बिलासपुर पुलिस के द्वारा जिले में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत आज मस्तूरी थाना क्षेत्र के वेद परसदा स्थित रीपा प्रोजेक्ट के मीटिंग हॉल में निजात अभियान का चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को बिलासपुर पुलिस के द्वारा जागरूक किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, व ग्रामीण उप पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा उपस्थित रहे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को पुलिस से डरना नहीं चाहिए बल्कि अपना सहयोगिक समझ के अपना विचार रखना चाहिए, डरना तो अपराधियों को चाहिए ग्रामीणों को नहीं, उन्होंने आगे कहा कि बिलासपुर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाकर आगे भी नशे के व्यापार करने वाले लोगों पर कार्यवाही करेगी जिसमें आम लोगों को इस अभियान में हिस्सा लेकर पुलिस की सहायता करने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में मस्तूरी, सीपत, पचपेड़ी, मल्हार, तोरवा थाना के स्टाप के साथ ग्राम पंचायत वेद परसदा के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। निजात कार्यक्रम करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने समस्त स्टाफ के साथ मस्तूरी नगर एवं मल्हार नगर में पैदल मार्च किया।