रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में बीमा भारती ने किया नामांकन

समाज जागरण बिहार

पूर्णिया। नामांकन प्रक्रिया की छठे दिन महागठबंधन बुधवार को रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के साथ एक अन्य प्रत्याशी ने नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास पूर्व विधायक दिलीप यादव राजद नेता अमोद मंडल सहित महागठबंधन के नेताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे राजद प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में पहुंच कर अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल कर वापस लौटे राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह से हम पर भरोसा जताया है उस भरोसे पर हम कायम उतरेंगे, हमें उम्मीद है रूपौली विधानसभा की जनता जनार्दन हमें पुनः विधानसभा भेजने की काम करेंगी। इससे पहले वे 5 बार रुपौली से विधायक रह चुकीं हैं। विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद बीमा भारती ने राजद प्रत्याशी के तौर पर पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ा था। तभी से रूपौली विधानसभा सीट खाली थी। 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव का मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है। 20 जून को लोजपा (रामविलास) से बागी पूर्व विधायक शंकर सिंह निर्दलीय नॉमिनेशन करेंगे।