
समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो
बालाघाट।त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही आबकारी विभाग द्वारा शराब के अवैध परिवहन एवं निर्माण पर कार्यवाही तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने रामपायली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से ग्राम बिटोड़ी में छापामार कार्यवाही की है।
जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव ने बताया कि कंट्रोल रूम प्रभारी एस डी सूर्यवंशी के निर्देशन में अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर 30 मई को वृत वारासिवनी के साथ थाना रामपायली की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम बिटोड़ी में 24 बोरियो में 480 किलोग्राम महुआ लाहन, 04 बड़े ड्रमों में भरा हुआ 800 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया है। दबिश के दौरान चढ़ी हुई भट्टी, 40 किलो गुड़, 300 किलोग्राम सूखा महुआ और 10 बड़े प्लास्टिक के ड्रम पाए गए। इन सब की अनुमानित कीमत 01 लाख 97 हजार 750 रुपए है । इस मामले में आबकारी विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही मे वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास, आबकारी मुख्य आरक्षक द्वारसिंह उइके, पुलिस मुख्य आरक्षक विवेक ठाकरे, पुलिस और आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे ।
समनापुर में 01 लाख रुपये का महुआ लाहन जब्त
जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 30 मई को मुखबिर की सूचना पर ग्राम समनापुर में छापामार कार्यवाही की गई है। जिसमे ग्राम समनापुर की पहाड़ियों मे नाला किनारे अलग अलग स्थानों से 72 डिब्बों मे भरा हुआ लगभग 1440 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 प्रकरण पँजीबद्ध किया गया है । जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया है। समनापुर में जब्त महुआ लाहन की कीमत 01 लाख 800 रुपये है । समनापुर में की गई इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवँशी, उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।
One thought on “बिटोड़ी में 01 लाख 97 हजार रुपये का महुआ लाहन एवं अन्य सामग्री जब्त”
Comments are closed.