दिनदहाड़े जिले में जारी है रेत का काला कारोबार, एक ट्रैक्टर को बुढार पुलिस ने किया जप्त, चालक फरार

समाज जागरण
विजय तिवारी
शहडोल। जिले में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, दिनदहाड़े सोन नदी से रेत निकलकर ट्रैक्टर से परिवहन करते पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जप्त किया है।पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया ,पुलिस ने मलिक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। बुढार थाना क्षेत्र के चगेंरा सोन नदी घाट से यह कार्रवाई पुलिस के द्वारा की की गई है।

अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन जिले में लगातार जारी है, स्थानीय पुलिस की मिली भगत से यह काला कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, हाल में ही एक वीडियो सामने आया था, जिसमें नदी के तेज बहाव में घुसकर किशोरो के द्वारा माफियो के लिए रेत निकालकर इकट्ठा की जा रही थी, वीडियो जब सामने आया तो खनिज व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर कुछ वाहनों को मौके से जप्त कर लिया।

अब बुढार पुलिस ने कार्यवाही कर यह साबित कर दिया कि थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रेत माफिया ट्रैक्टरों से रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। बुढार पुलिस ने चगेंरा
सोन नदी घाट से बहती हुई नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने अवैध उत्खनन की जानकारी दी थी, जिसके बाद थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश मिले , स्थानीय पुलिस मौके पर जब पहुंची तब ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत लोड कर परिवहन किया जा रहा था, मौके पर दो ट्रैक्टर मौजूद थे,लेकिन एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रेत लेकर भागने में सफल हुआ। तो दूसरे ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया है। दूसरे ट्रैक्टर चालक ने चालाकी दिखाते हुए पुलिस को दूर से ही देख कर ट्राली से रेत को जमीन पर अनलोड कर मौके से वाहन छोड़ भाग निकला, बुढार पुलिस ने ट्रैक्टर को मौके से जप्त किया और वाहन मालिक राजेंद्र चौधरी के विरुद्ध एवं अज्ञात चालक पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर वाहन मालिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है,और चालक की तलाश पुलिस कर रही है।

थाना प्रभारी संजय जयसवाल बुढार ने बताया कि एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है, पुलिस देखकर चालक फरार हो गया, वाहन मालिक को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply