मेरठ। ज़िला युवा कल्याण विभाग मेरठ द्वारा विकासखंड मेरठ के सरस्वती पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ यूपी योद्धा अकादमी के चेयरमैन श्री बीजेंद्र सिंह ,ग्राम प्रधान महरौली श्री रतन राणा एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री सचिन पुनिया द्वारा किया गया! दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के 100 मी० सब जूनियर बालक वर्ग में मो० आर्श निवासी महरौली व सब जूनियर 800 मी में विशाल निवासी बहादरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में सूरज शर्मा छज्जूपुर व लंबी कूद में बालक वर्ग मे प्रभात ने प्रथम स्थान प्राप्त किया! सब जूनियर बालिका बर्ग में 100 मी दौड़ व ऊँची कूद में अनिका महरौली ,800 मी दौड़ में तनिष्का छज्जूपुर व लंबी कूद में रिया उप्लेडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया !
कबड्डी बालक सब जूनियर वर्ग में भूड़ बराल व जूनियर वर्ग में छज्जूपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी सब जूनियर बालिका वर्ग में महरौली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में जूनियर वर्ग में प्रभात बराल व सब जूनियर बालिका वर्ग में रिया उप्लेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुश्ती सब जूनियर वर्ग में 45 केजी में रितेश मोहद्दीनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विजेताओं को ब्लॉक प्रमुख श्री कपिल मुखिया व खंड विकास अधिकारी मेरठ ब्रजेश सिंह द्वारा मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर खिलाडियो को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु मार्गदर्शन दिया !कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखिल कुमार ,ऋषिपाल सिंह ,विनीत चिकारा, अभिषेक जायसवाल,विजेता,साताक्षी ,अमित चौहान,राजू चौधरी व पीआरडी जवानों का सहयोग रहा!