संवाददाता दैनिक समाज जागरण
चलकुशा-बीते गुरुवार को चलकुशा प्रखंड के अलगडीह पंचायत भवन में बेरोजगार युवाओं के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत युथ मोविलाईजेशन कैंप का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चालकुशा की प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह, जिला परिषद सविता देवी, अलगडीहा पंचायत की मुखिया अंजना देवी, चालकुशा मुखिया आलोक सिंह, जे.एस.एल.पी.एस. से मैरी मेम डी.एम , बी.पी.एम मुरलीधर महतो एंव पांच विभिन्न कम्पनियों के पी.आइ.ए. शामिल हुए । कार्यक्रम में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को मोवलाइज कर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया । इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण देकर उन्हें रोज़गार दिया जायगा ।प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह ने कहा कि किसी का भी कोई डॉक्यूमेंट में दिक्कत है तो हमारे पास संपर्क करें हम उसे जल्द निर्गत कर पाएंगे ताकि यहां के युवा एवं युवतियां प्रशिक्षण लेकर अधिक से अधिक रोजगार पा सकें। वहीं जिला परिषद सविता देवी ने बताया की युवाओं के लिए यह एक रोज़गार व प्रशिक्षण पाने का सुनहरा अवसर है। इस अवसर का लाभ ज्यादा से ज्यादा युवाओं को लेना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीएम मुरलीधर महतो,सामुदायिक समन्वयक विकेश कुमार,अजय वर्मा,पवित्र कुमार,आई आर पी बिरसी देवी एवं सी एल एफ के पदाधिकारियों की मुख्य भूमिका रही।