विहिप एवं बजरंग दल ने किया शिविर का आयोजन
रौशन कुमार सोनु, संवाददाता दैनिक समाज जागरण
नवादा/कौआकोल। अपने ताकत के बल पर अंग्रेजों के दांत खट्टा कर देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुँवर एवं दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौआकोल में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू के नेतृत्व में लगाए गए रक्तदान शिविर में कौआकोल पीएचसी में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सुमित कुमार,बजरंग दल के जिला सह संयोजक मुकेश कुमार,विहिप के जिला मंत्री अभिमन्यु कुमार,बजरंग दल के प्रखंड संयोजक राजेश कुमार,सह संयोजक राहुल कुमार शुक्ला,आदित्य ज्वेलर्स के प्रोपराइटर अजीत वर्मा,आदित्य कुमार,पवन कुमार,गायक दीपक विद्यार्थी समेत 9 लोगों ने रक्तदान किया। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू एवं जिला सह मंत्री सुबोध लाल ने रक्तवीरों का हौंसला बढाते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। रक्त की एक बूंद किसी दूसरे मरीज के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकती है। इसलिए मनुष्य को दूसरे की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह काफी गर्व की बात है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा हमेशा विषम परिस्थिति में जरूरतमंद मरीजों को रक्त मुहैय्या कराई जाती है। इस अवसर पर बजरंग दल के पूर्व प्रखण्ड संयोजक संजय यादव समेत मौजूद अन्य लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह एवं दानवीर भामाशाह को याद करते हुए तथा उनके शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली। शिविर के दौरान पीएचसी के चिकित्सक डॉ० सुमित कुमार,प्रधान सहायक शैलेश कुमार,ब्लड टेक्नीशियन मुकेश कुमार,दर्पण कुमार,अभिजीत कुमार आदि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
- सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों से छात्रावास अधीक्षकों के फेर-बदल के मांगे गए प्रस्तावशहडोल 22 मई 2025- सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनन्द राय सिन्हा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावास एवं आश्रमों में तीन वर्ष एवं पांच वर्षों से अधिक समय से कार्यरत छात्रावास अधीक्षकों के प्ररिवर्तन एवं फेर-बदल किए जाने हेतु प्रस्ताव मांगे गए थे। आदेश के परिपालन में…
- कोतमा अस्पताल खुद बीमार: मरीजों का इलाज छोड़, बदहाली से जूझ रहा स्वास्थ्य केंद्रभवन में उगे पेड़, हर तरफ गंदगी का अंबार, एक्सपायरी दवाइयों को जला रही है अस्पताल प्रबंधनअनूपपुर।एक तरफ प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर कोतमा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार हालत में पहुंच गया है। यह वही अस्पताल है जिसे कोतमा विधानसभा क्षेत्र की “जीवनदायिनी” कहा जाता है। मगर जमीनी हकीकत यह है कि यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों…
- खुशियों की दास्तां : सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे अशोक यादवउमरिया । प्रदेश सरकार व्दारा विभिन्न योजनाओं का संचालन करके अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को पहली पंक्ति में लाने के लिए कृत संकल्पित है। सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने से ग्रामीण जनों में प्रसन्नता एवं सरकार के प्रति आभार का वातावरण है ।ग्राम पंचायत धमोखर के ग्राम खैरा निवासी अशोक यादव ने बताया…
- प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया पुनर्विकसित कटनी साउथ रेलवे स्टेशन का उद्घाटनउपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ,सांसद बी डी शर्मा सहित विधायकों व महापौर की मौजूदगी में हुआ अमृत भारत योजना के तहत साउथ रेलवे स्टेशन का उद्घाटनसमाज जागरणविजय तिवारीकटनी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम से कटनी साउथ रेलवे स्टेशन सहित देश के 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम…
- लम्बे समय से चल रहे विवाद का निराकरण, किसानो के हित मे फैसला सुनाया संजय सत्येंद्र पाठक नेकटनी /विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने आज फिर एक बार किसानो के हित मे फैसला सुनाकर किसानो का विष्वास जिता।एसीसी सीमेंट प्लांट अडानी फाउंडेशन के अंतर्गत किसानो से ली गयी भूमि व भूमि से जुडे मुआवजे को लेकर लम्बे समय से प्लांट और किसानो के बीच विवाद चल रहा था। किसानो से मुलाकात कर…