वीर कुँवर सिंह एवं भामाशाह की जयंती पर कौआकोल में रक्तदान शिविर का आयोजन

विहिप एवं बजरंग दल ने किया शिविर का आयोजन

रौशन कुमार सोनु, संवाददाता दैनिक समाज जागरण

नवादा/कौआकोल। अपने ताकत के बल पर अंग्रेजों के दांत खट्टा कर देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुँवर एवं दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौआकोल में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू के नेतृत्व में लगाए गए रक्तदान शिविर में कौआकोल पीएचसी में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सुमित कुमार,बजरंग दल के जिला सह संयोजक मुकेश कुमार,विहिप के जिला मंत्री अभिमन्यु कुमार,बजरंग दल के प्रखंड संयोजक राजेश कुमार,सह संयोजक राहुल कुमार शुक्ला,आदित्य ज्वेलर्स के प्रोपराइटर अजीत वर्मा,आदित्य कुमार,पवन कुमार,गायक दीपक विद्यार्थी समेत 9 लोगों ने रक्तदान किया। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू एवं जिला सह मंत्री सुबोध लाल ने रक्तवीरों का हौंसला बढाते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। रक्त की एक बूंद किसी दूसरे मरीज के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकती है। इसलिए मनुष्य को दूसरे की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह काफी गर्व की बात है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा हमेशा विषम परिस्थिति में जरूरतमंद मरीजों को रक्त मुहैय्या कराई जाती है। इस अवसर पर बजरंग दल के पूर्व प्रखण्ड संयोजक संजय यादव समेत मौजूद अन्य लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह एवं दानवीर भामाशाह को याद करते हुए तथा उनके शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली। शिविर के दौरान पीएचसी के चिकित्सक डॉ० सुमित कुमार,प्रधान सहायक शैलेश कुमार,ब्लड टेक्नीशियन मुकेश कुमार,दर्पण कुमार,अभिजीत कुमार आदि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।