रक्तदान- माहादान- जीवनदान से बड़ा कोई पुण्य दान नहीं।

दैनिक समाज जागरण
राजेंद्र प्रसाद मिश्र, ब्यूरोचीफ
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल ,झारखंड प्रदेश।

धनबाद (झारखंड) 2 नवंबर 2023:–भूली ब्लड डोनर ग्रुप के मुखिया रवि सिंह के अथक प्रयास से रक्तदाता श्री अमित कुमार सिन्हा जिन्होंने अपने बहुमूल्य समय से कुछ समय निकाल कर (A-) ए नेगेटिव ब्लड डोनेट करने जालान ब्लड बैंक ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के सक्रिय सदस्य चिरंजित मंडल के साथ पहुँचे और ज़रूरत मंद अनिरुद्ध के लिए घटतै पैलेटलेट के लिए रक्तदान-महादान किया।

इस नेक कार्य के लिये ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल एवं पूरे ह्यूमैनिटी टीम के और से रक्तदाता एवं उनके टीम को धन्यवाद एवं आभार। व्यक्त किये

हर महीने के 2 तारीख को ह्यूमैनिटी टीम दो यूनिट रक्तदान पिछले कई वर्ष से करते आए हैं इस मुहिम को बरकरार रखते हुए एक यूनिट और रक्तदान हुआ राँची के ब्लड बैंक में इसके साथ ह्यूमैनिटी हेल्पिंग टीम की मुहिम भी पूरा हो गया।