बाजार मे जारी गिरावट पर लगा ब्रेक

नमस्कार मै रमन कुमार

बाजारी मे जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, तीन हप्ते तक लगातार गिरावट दर्ज करने के बाद बाजार ने रिवर्स गियर मे ब्रेक लगा दिया है। जिसका परिणाम रहा है कि पिछले सप्ताह मे लगभग सभी इंडैक्स हरे रंग पर जाकर बंद हुआ । यह तात्कालिक है या पूर्णकालिक यह तो आने वाले समय मे ही पता चलेगा। लेकिन यह नही कहा जा सकता है कि शेयर बाजार के अच्छे दिन आ गए है या फिर शेयर बाजार अभी वाच एंड वेट वाली पोजिशन मे ही है।

हालांकि अमेरिकी टैरिफ को लेकर बाजार मे जारी उथल-पुथल के बावजूद बाजार का लाल रंग से हरा होना एक अच्छे संकेत जरुर है। कुछ जानकारों का कहना है कि होली से पहले बाजार का रंग बदलना किसी चमत्कार से कम नही है।

हालांकि आखिरी सप्ताह मे भी विदेशी संस्थागत पूंजी निवेशकों ने बाजार से 15 हजार करोड़ के शेयर बिकवाली कर यह संकेत दिया है कि अभी अच्छे दिन आने बांकी है। हालांकि घरेलू संस्थागत पूंजी निवेशकों ने 20 हजार करोड़ के इक्विटी खरीदकर बाजार को मजबूती प्रदान करने की कोशिश किया है। वह भी उस समय मे जब बाजार की पारा लगातार गिरावट की तरफ बनी हुई है।

बाजार के मूड मे बदलाव घरेलू संस्थागत पूंजी निवेशकों के द्वारा निवेश कर पर आधारित है या नही यह हम नही बता सकते है लेकिन फिलहाल तो यही लगता है कि बाजार मे अच्छे दिन लौट रहे है वह भी मजबूती के साथ। यह सिलसिला कितने दिनों तक चलेंगे और घरेलू निवेशक कितने दिए तो बाजार के लिए बुस्टर साबित होंगे यह आने वाले समय मे ही पता चलेगा। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि अगर घरेलू निवेशकों ने अपनी रूची इसी प्रकार दिखाया तो अच्छे दिन जरूर आयेंगे।

आईये डालते है एक नजर बाजार पर

इस हफ्ते सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 8.6 फीसदी की, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 7.3 फीसदी की, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 6 फीसदी की,निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 5.3 फीसदी की और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है

अमेरिकी ट्रैडस पॉलिसी से जुड़ी अनिश्चितता के कारण बाजार मे जारी उथल पुथल के बावजूद भारतीय बाजार ने साल 2025 मे बड़ी रिकवरी की है। गिरावट के सिलसिला को तोड़ते हुए बाजार ने बड़ी बढत दर्ज की है। समाप्त सप्ताह मे बीएसई सेंसेक्श 1135.48 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ जो की 1.54 फीसदी है। बीएसई सेंसेक्श बढ़कर 74,332.58 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 427.8 अंक की बढ़त से साथ बंद हुआ जो कि 1.93 प्रतिशत है। निफ्टी 22.552.50 पर बंद हुआ है।

7 मार्च को खत्म हुए हफ्ते मे सभी सेक्टोरेल इंडेक्स हरे निशान मे जाकर बंद हुआ। निफ्टी मेटल इंडेक्स मे 8.6 फीसदी की, निफ्टी मीडिया इंडेक्स मे 7.3 फीसदी की , निफ्टी एनर्जी इंडेक्स मे 6 फीसदी की, निफ्टी आयल एंड गैस इंडैक्स मे 5.3 फीसदी की, और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडैक्स मे 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

इस हप्ते बीएसई मे लिस्टेड कंपनियों को मार्केट कैप 14 लाख करोड़ से ज्यादा की बढ़त दर्ज की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप मे सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। उसके बाद मे टाटा कन्सलटैंसी सर्विसेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय एयरटेल का दूसरा स्थान रहा।

दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, और बाजाज फाइनेंस ने मार्केट कैप मे सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई लार्ज कैप इंडैक्स मे 2.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिला, जबकि अडानी एनर्जी सोल्यूशन, वेदांता, आरईसी, भारत इलैक्ट्रानिक्स , वरुण वेवरेज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स, सीमेंस, टाटा स्टील, पॉवर फाईनेंस कार्पोरेशन मे 10-15 फीसदी की तेजी आई।

बीएसई मिडकैप इंडैक्स मे 3.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इस इंडैक्स मे शामिल कैस्ट्राल इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, जिंदल स्टेनलेस स्टील, जी एंटरटेनमेंट इन्टरप्राइजेज, ग्लैक्सोमिक्लाइन फार्मास्यूटिक्लस, सुजलॉन एनर्जी, बॉयोकान, सी जी पावर, और इंडस्ट्रीज सोल्यूशन, मे 10-13 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

इसके अलावा बीएसई स्माल कैप मे 6 फीसदी की तेजी आई। कॉफी डे इन्टरप्राइजेज, त्रिवेणी टर्बाइन, वा़डी लाल इंडस्ट्रीज, मैन इंडस्ट्रीज इंडिया, संदूर मैगनीज, अनुपम रसायन इंडिया, भारत वायर रोप्स, एमपीएस, अलीवस लाइफ सांइसेंस, विंडलांस बायोटेक, हिमतसिंगिका सेडे, पीटीसी इंडस्ट्रीज, सन फार्मा एडवांस रिसर्च कंपनी, ज्योति सीएनसी आटोमेशन, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, जेन टैक्नोलॉजीज मे 20-40 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है। वही दूसरी तरफ जेनसोल इंजिनियरिंग, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, जिंदल वर्ल्डवाइड, और सूरतवाला बिजनेस ग्रुप मे 22-40 फीसदी की गिरावट आई है।

समाप्त हुए सप्ताह मे जहाँ एक तरफ विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 15 हजार करोड़ की इक्विटी बेचकर धन की निकासी किया वही घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार पर अपना विश्वास को दोहराते हुए 20 हजारों करो से ज्यादा निवेश किया है।

इस सप्ताह के दौरान भारतीय रुपया 7 मार्च को 63 पैसे बढ़कर 86.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि 28 फरवरी को यह 87.51 पैसे प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

विडियों

Leave a Reply