BREAKING NEWS: टैंकर टैक्टर में हुई आमने सामने टक्कर में दोनो वाहनों में लगी आग ड्राइवर भी जिंदा जला

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान

रेउसा सीतापुर
रेउसा।बिसवां मार्ग पर थानगांव थाना क्षेत्र में मूरतपुर गांव के पास बिसवां शुगर फैक्ट्री से एल्कोहल भरकर गोंडा जा रहे टैंकर और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर हो गई।जिससे टैंकर में भयंकर आग लग गई।देखते ही देखते टैंकर और ट्रैक्टर ट्राली धू धू कर जलने लगे।टैंकर चालक टैंकर में ही जिंदा जल गया।वहीं ट्रैक्टर चालक समेत पांच लोग आग से झुलस कर घायल हो गए
घटना की सूचना पाकर जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान सिंह, क्षेत्राधिकारी बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय,सीओ महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद सहित रेउसा, थानगांव, बिसवां थाने की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।