गेंहू फसल का अवशेष जलाने के दौरान बगीचे में आग लगने से दर्जनों पेड़ झूलसे

दैनिक समाज जागरण
दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में गेंहू फसल का अवशेष जलाने के दौरान बगीचे में आग लग गई। जिसमें चार किसानों के पांच दर्जन से भी अधिक पेड़ झूलस गया। पीड़ित किसान सचिन कुमार , मिथिलेश कुमार , अखिलेश कुमार , संतोष कुमार ने बताया कि गांव के समीप बहियार में बगीचा लगाए हैं। जिसमें आम , कटहल , लीची सहित अन्य तरह के पेड़ झुलसने की बात कही है।उपरोक्त किसानों ने बताया कि गुरूवार की शाम बगीचा के समीप नशेड़ियों ने नशापान के दौरान गेंहू फसल अवशेष में तीली जला दिया।पछुआ हवा के कारण आग तेजी से बगीचे में पकड़ लिया। आनन – फानन में किसी तरह पंपींग मशीन द्वारा आग पर काबू पाया गया।इस बीच दर्जनों पेड़ झुलस गया। बताया कि आम पेड़ में इस बार सबसे अधिक फल आया था , लेकिन घटना से सबकुछ बर्बाद हो गया। पीड़ित ने एक लाख से भी अधिक की क्षति होने की बात कही है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक किसी किसानों द्वारा घटना की जानकारी नहीं दी गई है। बताया कि इसकी जांच की जाएगी।