ब्रेकिंग न्यूज: प्रतिबंधित पशु के मांस मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, दस पुलिसकर्मी सस्पेंड


दैनिक समाज जागरण

(ब्यूरो मीरजापुर) : खबर उत्तर प्रदेश के मीरजापुर शहर कोतवाली के रामबाग कुरैश मोहल्ला में प्रतिबंधित पशु का मांस काटने और बेचने के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने की बड़ी कार्रवाई एसपी ने पूरे अस्पताल चौकी को सस्पेंड किया। थाना प्रभारी शहर कोतवाली के खिलाफ भी जांच का दिया आदेश। प्रतिबंधित पशु को काटकर बेचने गोकशी मामले में दस पुलिसकर्मियों को अब तक एसपी अभिनंदन ने सस्पेंड कर चुके है।

अस्पताल चौकी के अलावा एलआईयू से जुड़े दो अधिकारियों पर भी कार्रवाई किया गया है।अस्पताल चौकी प्रभारी हरिशंकर सहित दस पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। मामले में बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्र के शिकायत पर हुई कार्रवाई। विधायक ने कहा हमारे योगी राज में गौकसी बर्दास्त नही किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा लापरवाही पर उप-निरीक्षक मुख्य आरक्षी आरक्षी नागरिक पुलिस को अपने अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोपों के संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है उनके नाम है।
1.उप-निरीक्षक हरिशंकर यादव, पुलिस चौकी अस्पताल थाना कोतवाली शहर
2.मुख्य आरक्षी-मोहम्मद अंसार,
3.मुख्य आरक्षी-प्रवीण कुमार,
4.मुख्य आरक्षी-सुधीर सहाय
5 मुख्य आरक्षी-सतीश यादव,
6- मुख्य आरक्षी-संजय यादव,
7.आरक्षी- प्रेम प्रकाश
8.आरक्षी अजय गौतम
9.उ0नि0 अलहम्द ,स्थानीय अभिसूचना इकाई

  1. मुख्य आरक्षी संजय सिंह स्थानीय अभिसूचना इकाई। है रविवार को दोपहर बाद जानकारी पर पहुंचे पुलिस ने मौके से फ्रीजर और घर से बरामद किए थे मांस के टुकड़े जिसे भेजा गया जांच के लिए गौकसी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल था जिसको लेकर हुई कार्रवाई योगी सरकार में इस तरह मिर्जापुर जनपद में धड़ल्ले के साथ प्रतिबंधित पशु के मांस को काटने और खरीद बिक्री ने खड़ा किया बड़ा प्रश्न चिन्ह मौके से पुलिस ने आठ व्यक्तियों को लिया है हिरासत में जिनमें महिलाएं भी हैं शामिल।

Leave a Reply