बुढार पुलिस ने किया अवैध खनिज कोयला परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही


विजय तिवारी : शहडोल जिले के थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत दिनांक 03.02.25 को मुखचिर सूचना प्राप्त हुई कि बकही तरफ से एक ट्रक में अवैध रूप से कोयला लोड कर बुढार तरफ आ रहा है। सूचना पर बुढार पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर पहुंचे तो उक्त ट्रक रूंगटा रोड हरिओम धर्मकांटा के पास पाया गया। ट्रक चालक से पूछताछ में उसने अपना नाम जितेन्द्र कुशवाहा पिता वैजनाथ कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी भैसरहा जिला सीधी का होना बताया। पुलिस द्वारा चालक से उक्त ट्रक व ट्रक में लोड कोयला के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। जिससे बुढार पुलिस द्वारा उक्त कोयला व वाहन को जप्त कर चालक जितेन्द्र कुशवाहा, वाहन मालिक जितेन्द्र गुप्ता, मुनीम शर्मा, शाहिद खान अन्य 02 व्यक्तियों के विरूद्ध वी.एन. एस. एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

आखिर बुढार  अमलाई का मुख्य कोयला सरगना  शाहिद खान का नाम आ ही गया                           पुलिस के पंचनामे में साफ तौर पर पाया गया है कि दो नंबरों की गाड़ियों को शाहिद  अपनी जे.सी.बी द्वारा लोड करा कर  सप्लाई करता था और लाखों करोड़ों का व्यारा न्यारा करता था बस अब यह देखना बाकी है कि क्या कॉल माफियों पर कार्यवाही होगी या नाम मात्र की  कार्यवाही कर के खानापूर्ति की जाएगी  सूत्रों की माने तो जब शाहिद खान को पता चला कि उसकी गाड़ी का नाम पंचनामे में सामने आ गया है तो उसने गाड़ी अपनी छुपा दी और गांधी देने का प्रयास चल रहा है

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार निरी० संजय जायसवाल के नेतृत्व में सउनि० गिरीश शुक्ला, प्रआर० शंकर प्रजापति एवं जगत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply