Bumper vacancy: 21 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त रोजगार के लिए 675 अभ्यर्थियों का किया गया चयन




10 अक्टूबर 2022 लखनऊ।

राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ, में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला/रोजगार मेले का आयोजन भारत सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि पर किया गया है जिसमें कुल 21 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आर0 एन0 त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद भी 21 कम्पनियो के प्रतिनिधियों एवं लगभग 2000 अभ्यर्थियों के आने का श्रेय इस संस्थान के ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम0 ए0 खाँ एवं संस्थान परिवार के समस्त सदस्यों को जाता है।
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम0 ए0 खाँ ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद भी इतनी बडी संख्या में कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें लगभग 2000 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 21 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त रोजगार के लिए 675 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
रोजगार मेले में डी0के0 सिंह, संयुक्त निदेशक, प्रशि0/शिशिक्षु, लखनऊ मण्डल लखनऊ, ओ0पी0 सिंह, प्रधानाचार्य चारबाग, संजय श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य मोहनलालगंज, संजय श्रीवास्तव कार्यदेशक, एस0 पी0 निगम, कार्यदेशक एवं संस्थान के अन्य कर्मचारी एवं विशेष रूप से हरिओम विश्वकर्मा, शिशिक्षु एव अन्य के सहयोग के लिए प्रधानाचार्य ने बधाई दी।