जिला में पहला स्थान लाकर किया माता पिता व गाँव का नाम किया रौशन ।

मुरारी झा।
दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जयदेवपत्ति पंचायत के पडरी गाँव निवासी अनिसुर रहमान के पुत्र लुतफुर रहमान ने इ कॉम में 463 अंक लाकर जिला में पहला स्थान लाकर अपने गाँव के साथ अपने माता रहेना खातून पिता अनिसुर रहमान का नाम रौशन किया है।वही लूतफुर रहमान अपने माँ और पापा का इकलौता बेटा है ।।लुतफुर रहमान अपने दसवीं की पढ़ाई बाल कल्याण पब्लिक स्कूल पाली घनश्यामपुर से किया था वही लूतफुर रहमान में दसवीं में पास होने के बाद रहमानी थर्टी फाउंडेशन की परीक्षा में बैठा था जहाँ उनका सलेक्शन हो गया था जहाँ से उनकी पढ़ाई की खर्चा फाउंडेशन दे रही थी वही बारहवीं की पढ़ाई +पटना मुस्लिम हाई स्कूल से पढाई की थी वह कोचिंग रहमानी थर्टी फाउंडेशन के कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करते थे कोविन के कारण कुछ दिनों तक उन्हें घर पर ऑनलाइन क्लास करना पड़ा था जिसमे कुछ दिकते भी आई थी नेटवर्क प्रॉब्लम की समस्या ज्यादा बानी रहती थी जहाँ आज इस रिजल्ट का आश्रय रहमानी थर्टी फाउंडेशन के संस्थापक सीईओ फेहद रहमानी को दिया जा रहा है जहाँ यह संस्था पटना में 14 सालो से चलाई जा रही है जहाँ से अनोको JEE ,MENS, NET ,CA, CS , CLAT जहां से अनोको तरह के कोर्स कराए जाते हैं वह भी बिल्कुल निशुल्क ।लुतफुर रहमान आगे चल कर BPSC की तैयारी करना चाहता है जिसके लिए उनके परिवार अनिसुर रहमान  उनके साथ तैयार है ।