दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि बिक्रमगंज रोहतास
प्रबंध निदेशक साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना द्वारा जारी आदेश के आलोक में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत प्रत्येक प्रशाखा में उपभोक्ताओं का दोषपूर्ण एवं गलत विपत्र को सुधार करने तथा मीटर सम्बंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु 20 मई से 30 मई तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। बताते चलें कि विद्युत विपत्र में त्रुटि मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से होती है । जिससे कि उपभोक्ता चाहकर भी विपत्र का भुगतान नहीं कर पाते हैं।सहायक विद्युत अभियंता राज कुमार के द्वारा बताया गया कि कैम्प में प्राप्त शिकायत के संबंध में यह प्रयास रहेगा कि स्थल पर ही अधिकाधिक नियमानुसार सुधार कर दिया जाय। जो उपभोक्ताओं का सुधार कैम्प स्थल पर संभव नही है उनका विपत्र निरीक्षण के पश्चात अधिकतम सात दिनों के अंदर सुधार करते हुए सुधारा गया विपत्र उपभोक्ता को हस्तगत करा दिया जाएगा। कैम्प में विद्युत विभाग के कर्मी,बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडर, ई वॉलेट अथवा मनी रसीद के साथ उपलब्ध रहेंगे एवं उपभोक्ताओं से भुगतान भी प्राप्त करेंगे। जो व्यक्ति अभी तक कनेक्शन नही लिए हैं वह ऊक्त तिथि को आवश्यक कागजात के साथ शिविर में उपस्थित हों, उन्हें नया कनेक्शन प्रदान करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।