इस प्रशिक्षण में खाते के लेखा-जोखा से संबंधित जानकारी प्रतिभागियों को विस्तार से दी गई: नारायण कुमार
फारबिसगंज ।
जीविका एरिया की ओर से एमबीके यानी मास्टर बुक कीपर का साथ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार 21 मई 2014 को फारबिसगंज के ग्रीनलैंड होटल में समाप्त हुआ। इस प्रशिक्षण में खाते के लेखा-जोखा से संबंधित जानकारी प्रतिभागियों को विस्तार से दी गई। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागी सीएलएफ से आए हैं। जिनके ऊपर संकुल स्तरीय संघों के खाता-बही का ध्यान रखना होता है। उन्हें इसके तहत सीएलएफ के पूरे बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स का लेखा-जोखा देखना होता है। इस बड़ी जिम्मेदारी का बेहतर ढंग से निर्वहन करने के लिए इनका प्रशिक्षित होना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसे में उनके लिए यह प्रशिक्षण काफी अहम हो जाता है। इस सात दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत 15 मई 2024 को हुई। जिसमें कुल 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए जिला से प्रबंधक सामुदायिक वित्त वीरेंद्र कुमार दास तथा प्रखंडों से आए सामुदायिक समन्वयक रोकिया अंसारी और नीलू कुमारी ने प्रतिभागियों को संकुल स्तरीय संघ के लेखांकन की पुस्तकों के लेखन कार्य को कैसे करें इसे विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन 21मई 2024 को जिला परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार ने सभी प्रतिभागियों से अपने दायित्वों का निर्वहन अपने बेहतर ढंग से करने और खाता-बही का हिसाब ठीक से रखने का आग्रह किया। साथ ही सभी से यह भी आग्रह किया कि वह अपने काम को मन लगाकर करें, क्योंकि उनका काम बहुत ही अहम है। इस मौके पर जिला से प्रबंधक संचार नारायण कुमार, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त मनीष कुमार मुन्ना और प्रशिक्षण अधिकारी नीड नीरज भी मौजूद रहे।