रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण सासाराम रोहतास
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार,पटना व जिला प्रशासन रोहतास के संयुक्त तत्वाधान में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के निर्देशन में सोमवार को सासाराम में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर कृत “रश्मिरथी”नाटक का मंचन हुआ। इस नाटक का उद्घाटन जिला अपर समाहर्त -सह-अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर सिंह,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला कला संस्कृति पदाधिकारी व अन्य गण्यमान लोगों के कर कमल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। रश्मिरथीन नाटक का मंचन सासाराम के संत पॉल स्कूल में हुआ। जहां पर मध्य प्रदेश,भोपाल से आए रंग संचार,नाटक मंडली के द्वारा यह प्रस्तुति दी गई। रश्मिरथी नाटक की सराहन लोगों के द्वारा की गई। इसके समापन समारोह में जिले के परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सर व सीनियर डिप्टी कलेक्टर ओम प्रकाश लाल जी ने नैतिक मूल्यों की विशेषताओं को बताया और उन्हें अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया और अंत में मौजूद सभी पदाधिकारी ने नाटक मंडली को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी,शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।