झाडग्राम स्ट्रांगरूम का सीसीटीवी कैमरा बंद

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम के रानी इंदिरा देवी गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के स्ट्रांगरूम का सीसीटीवी कैमरा करीब ढाई घंटे तक बंद रहा। आरोप है कि मंगलवार सुबह 3:30 बजे से 5:15 बजे तक स्ट्रॉन्ग रूम का सीसीटीवी कैमरा बंद था। प्रशासन सूत्रों के मुताबिक झाड़ग्राम लोकसभा क्षेत्र की ईवीएम गर्ल्स कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। ईवीएम की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय बलों के पास है। सीसीटीवी निगरानी कक्ष से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।जहाँ जिम्मेदार चुनाव आयोग के दो प्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के एजेंट संभालते हैं। इस दिन भाजपा व तृणमूल कांग्रेस पार्टियों के एजेंट ने मामले को देखा और पार्टी प्रत्याशी व नेतृत्व को इसकी जानकारी दी। इसकी खबर तृणमूल प्रत्याशी कालीपद सोरेन और भाजपा प्रत्याशी प्रणत टुडू को मिलने पर दोनों मौके पर पहुंचे। दोनों प्रत्याशियों ने अपना गुस्सा दिखाना शुरू किया।तभी झाड़ग्राम लोकसभा चुनाव अधिकारी सह जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बासु ने रानी इंदिरा देवी राजकीय कन्या महाविद्यालय पहुँच कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।पता चला है कि सीसीटीवी कैमरे किसी यांत्रिक खराबी के कारण बंद थे। मजिस्ट्रेट ने समस्या का यथाशीघ्र समाधान करवाया।