चाहे फिर प्राण गंवाने हो पहले मुक्ति कान्हा की होगी फिर काशी जाना होगा : छाया गौतम*

*रिपोर्ट :- रजत शर्मा*

*

मथुरा। 6 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को शौर्य दिवस के दिन अखिल भारत हिंदू महासभा ने आह्वान किया था कि शाही ईदगाह पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा 3 दिसंबर के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों के ऊपर प्रशासन द्वारा कई तरीकों से दबाव बनाया गया तथा अलग-अलग थानों में उनको गिरफ्तार किया गया और घरों पर नजरबंद किया गया हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष छाया गौतम को 5 तारीख रात 9:00 बजे कानून का उल्लंघन करके कानून ने उनको अपने गिरफ्त में ले लिया। दो थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार लेने के बाद एक ऑफिस में एक कुर्सी पर बिना कुछ खाए पिए बिठाए रखा 6 उसके बाद दिसंबर रात 8:00 बजे के बाद अचानक से तबीयत खराब होने पर प्रशासन ने बिना मुचलके के छोड़ दिया गया । अखिल भारत हिन्दू महासभा के समर्थकों ने छाया गौतम को स्वर्ण जयंती हॉस्पिटल में भर्ती कराया करीब 4 घंटे भर्ती रहने के बाद उनको उनके आवास पर छोड़ा गया छाया गौतम का कहना है कि हिंदूवादी सरकार में यदि हिंदूवादी नेताओं के ऊपर इतने अत्याचार होंगे तो के सरकार में यह उम्मीद करेंगे कि हिंदूवादी नेता सुरक्षित रहेंगे हिंदूवादी सरकार के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन कर रहा है कानून।