चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम ने नजीबाबाद में होने वाली समस्याओं को चंद्रशेखर आजाद के सामने रखकर वार्ता की

दैनिक समाज जागरण

जिला प्रभारी शमीम अहमद सिद्दीकी

जनपद बिजनौर

नजीबाबाद चेयरमैन इंजीनियर मुअज़्ज़म आज नगीना पहोंचे जहां आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चंद्रशेखर आज़ाद द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन इंजीनियर मुअज़्ज़म द्वारा मीटिंग में माननीय चंद्रशेखर आज़ाद के समक्ष नजीबाबाद में होने वाली समस्याओं को रखकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का जोर दिया चंद्रशेखर आजाद ने चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम को इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया

  1. बिजली की समस्या (रमन्न वाला में एक नए बिजली घर का निर्माण ओर नजीबाबाद विद्युत घर की क्षमता बढ़ाने की मांग)।
  2. आदर्श नगर के पक्के नाले का निर्माण।
  3. मालनी नदी में विद्युत लाईन के खंभों के जगह बड़े व मजबूत खंभों का लगना।
  4. मुगलूशाह, मकबरा में जल भराव की समस्या।
  5. नजीबाबाद जंक्शन से मुम्बई के लिए सीधी ट्रेन की मांग।
  6. मालनी नदी (मालन नदी) की तटबंदी।