दैनिक समाज जागरण जनपद बिजनौर नजीबाबाद/साहनपुर नगर पंचायत साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी के आवास पर निःशुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया है जिसमें जरूरत मंद लोगों ने कैंप का लाभ उठाते हुए अनेक बीमारियों की जांच कराई मेडिकल केम्प आजाद हॉस्पिटल के डॉक्टर शुऐब, व शाहबाज, प्रीति आदि स्टाफ की देखरेख में कैंप लगाया गया जिसमे हाई ब्लड प्रेशर, शुगर , सांस फूलने की परेशानी, दिल की बीमारी, बुखार सम्बंधित बीमारियों के मरीजों ने अपनी
अपनी जांच कराकर निःशुल्क दवाइयां ली।
चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने बताया की यह कैंप वह काफी समय से लगाते आ रहे है तब वह चेयरमैन नही थे तब भी वह लगातार यह कैंप लगाते आ रहे थे उनका उद्देश्य समाज सेवा करना है और लोगों की दुआएं लेना है उन्होंने बताया कि उनके आवास पर जरूरत मंद लोगों के लिए लगातार निःशुल्क कैंप लगाए जाते हैं तथा मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी उपल्ब्ध कराई जाती हैं जिसका लोगो को काफी लाभ मिलता है लोगो की सेवा के लिए आगे भी वह इसी तरह के कैंप लगाते रहेंगे।