गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के हार्टमनपुर चर्च में “अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस” बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा एवं ईसाई धर्म विधि के पूजा पद्धति के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में पुरोहितगण, धर्मबहने, छात्रावास के छात्र-छात्राए, हार्टमनपुर पल्ली के पल्लीवासी मौजूद रहे। आज के इस पूजन पद्धति में विशेष कर भारतीय सेना के लिए प्रार्थना किया गया जो हमारी “भारत माता” की अपनी जान की परवाह किए बिना रक्षा करते हैं।
इस प्रार्थना सभा के दौरान फादर पी० विक्टर ने अपने संबोधन में बताया कि साधन से नहीं अपितु साधना से, भवन से नहीं बल्कि भावनाओं से तथा उच्चारण से नहीं अपितु उच्च आचरण से मनुष्य महान बनता है। आज हम भारतीय सेना की विजय दिवस मनाते हैं और सेना के जवानों एवं उनके परिवार वालों ,अधिकारियों आदि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें ,सुरक्षित रखें क्योंकि वह हमारी भारत माता की सेवा अपने जान की परवाह किए बगैर करते हैं। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि चलते रहने से शरीर स्वस्थ रहता है और चलाते रहने से संबंध स्वस्थ रहता है। हमें शरीर एवं स्वास्थ्य दोनों की जरूरत है इसलिए हम संबंध को बनाए रखें। हम भारतवासियो में एकता, प्रेम, क्षमा एवं सेवा भाव सदैव बना रहे।
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में सभी बालक–बालिकाओं ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जयकारा लगाया जिससे गिरजाघर देशभक्तिमय हो गया और अंत में कार्यक्रम का समापन “तेरी ममता की छाया में धन्य है संसार,सागर से गहरा पर्वत से ऊंचा है मां तेरा दुलार……” गीत से किया गया। इस मधुर गीत को सुनकर सबकी आंखें गमगीन हो गई।
