चंदौली में सीएमओ के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर लिपिक घूम आया अमेरिका*

*बिना अनुमति के शस्त्र लाइसेंस भी बनवाया*

*समाज जागरण वाराणसी मंडल ब्यूरो*

चंदौली जिले के स्वास्थ्य विभाग में तैनात लिपिक प्रमोद मिश्रा का मामला विधानसभा में उठा है। कुशीनगर के विधायक डॉ. असीम कुमार ने लिपिक पर आरोप लगाया है कि वह सीएमओ का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर न सिर्फ अमेरिका घूम आया, बल्कि बगैर अनुमति के शस्त्र का लाइसेंस भी बनवा लिया है।
भाजपा विधायक डॉ. असीम कुमार ने विधानसभा में प्रश्न के दौरान बताया कि प्रमोद मिश्रा की तैनाती वर्तमान में संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में है। बगैर शासन से अनुमति लिए उसने सीएमओ का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अमेरिका का दौरा कर लिया। साथ ही, अपने नाम से शस्त्र लाइसेंस भी जारी करवा लिया है, जो कर्मचारी नियमावली के विरुद्ध है। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मामला वर्ष 2022 के पहले का है। इससे पहले लिपिक प्रमोद मिश्रा भदोही में तैनात था। यहां के सीएमएस या सीएमओ से मामले का कोई लेना देना नहीं है। फिलहाल प्रमोद अक्तूबर 2022 से चकिया तैनात है। – *डॉ. अजय कुमार गौतम, सीएमएम, संयुक्त चिकित्सालय, चकिया।*
सीएमओ के हस्ताक्षर से यदि आरोपी ने कोई फर्जीवाड़ा किया है तो इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। – *आरबी शरण, एसीएमओ*