व्यापारी संघ अध्यक्ष पद पर चंद्र दत्त शिवहरे की ताजपोशी

बधाईयों का तांता

बिरसिंहपुर पाली— पाली तहसील का प्रमुख ग्राम घुनघुटी में व्यापारी संघ का चुनाव अत्यंत शांतिपूर्ण और निर्विरोध संपन्न हुआ । व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद पर घुनघुटी के प्रतिष्ठित समाज सेवी चंद्र दत्त शिवहरे की ताजपोशी की गयी है ।विदित होवे कि व्यापारी संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही अध्यक्ष पद के लिए चंद्र दत्त शिवहरे के नाम का प्रस्ताव घुनघुटी के प्रतिष्ठित व्यापारी राकेश शिवहरे व राजेश पाठक ने प्रस्ताव रखा ,जिस पर उपस्थित अन्य व्यवसायियों ने एक स्वर में समर्थन करते हुए अध्यक्ष पद पर चंद्र दत्त शिवहरे की ताजपोशी की गयी । इसके साथ ही उपाध्यक्ष की कमान प्रसिद्ध व्यवसायी राजेश पाठक, और रामनरेश कुशवाहा को सौपी गयी। कोषाध्यक्ष का दायित्व आदित्य शिवहरे को ‌व सचिव पद पर मनोज जायसवाल का चुनाव किया गया । व्यापारी संघ के इस बैठक में मुख्य रूप से नगर के प्रमुख व्यापारी राकेश शिवहरे, राजकुमार गुप्ता, अनूप गुप्ता राजेन्द्र यादव, मुकेश शिवहरे, वरूण शिवहरे,शिव कुमार दुबे, नीरज शिवहरे, अर्जुन गुप्ता सहित सभी व्यापारियों ने भाग लिया । चंद्र दत्त शिवहरे को अध्यक्ष पद पर हुई ताजपोशी से घुनघुटी के सभी प्रतिष्ठानों के व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है और सभी लोग इस खुशी का इजहार व्यक्त करते देखे जा रहे हैं । इस पद पर सुशोभित होने पर उनके इष्ट मित्रों , और अन्य व्यवसायियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं । चंद्र दत्त शिवहरे एक सामाजिक प्रतिष्ठित नागरिक होने के साथ ही आपकी छबि बेबाक, ईमानदार और न्यायप्रिय लोगों में होती है ।आपके पास यह दायित्व होने से व्यापारी संघ की समस्याओं का निदान सहजता से होने की संभावनाएं बलवती हो गयी है ।इस पद पर उनकी सहज ताजपोशी उनकी इन्हीं खासियत के कारण सहज सुलभ हो पायी है ।

Leave a Reply