मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – डॉक्टर कृष्णा चौहान फाउंडेशन के द्वारा आयोजित अवार्ड फंक्शन में बॉलीवुड के स्टील फोटोग्राफर चंद्रप्रकाश मांझी को दुबारा ” लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2025 ‘ से सम्मानित किया गया। अवार्ड फंक्शन में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां ए. सी. पी.संजय पाटिल, सिंगर पद्मश्री उदित नारायण ,सिंगर सुदेश भोंसले,म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन,एक्टर अली खान, कॉमेडियन सदानंद वर्मा,सिंगर सपना अवस्थी, सिंगर रेखा रॉय, एक्ट्रेस प्रतिमा मौजूद रही ।
