अजमल हसन दैनिक समाज जागरण अफजलगढ अफजलगढ़। सीएचसी लगातार चिकित्सकों की कमी से जुझ रहा है। एक ही चिकित्सक के हवाले ही सम्पुर्ण सीएचसी का भार है। सीएचसी अधीक्षक को ही सीएचसी को देखना पड़ रहा है।वही सीएचसी में स्थानान्तरित हुए चिकित्सक के लिए सीएमओ के आदेश भी कोई मायने नही रखते है।वह यहां आना ही नही चाहते है।चिकित्सक के न होने से रोगियो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार सीएचसी में अधीक्षक सहित आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक व एक दर्जन से अधिक अन्य स्टाफ के पद सृजित है किन्तु 30 बैड का अस्पताल होने व क्षेत्र की भी एक मात्र सीएचसी होने के बावजूद यहां कभी पदो के अनुरूप तैनाती नही की गयी है।सीएचसी हमेशा चिकित्सको व अन्य स्टाफ की कमी से जूझता रहा है।सीएचसी में अन्य कोई चिकित्सक न होने के कारण ओपीडी के रोगियों के अलावा सड़क दुर्घटना व आपातकाल में भी समय से कोई चिकित्सक नही मिल पाता है जिस कारण रोगियो को निजी चिकित्सक व दूरदराज जाकर उपचार कराना पड़ रहा है।तेजपाल सिंह, रामवीर सिंह, विनोद , कृष्णपाल सिंह, वीर सिंह तथा दिनेश कुमार आदि क्षेत्रीय लोगो ने सीएमओ से सीएचसी अफजलगढ पर शीघ्र चिकित्सको की तैनाती कराये जाने की मांग की है।इस सम्बन्ध में सीएमओ विजय गोयल का कहना है जिले में चिकित्सको की कमी है।लखनऊ से चिकित्सक आने पर सीएचसी में चिकित्सक की तैनाती की जायेगी।