समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूरज को अर्घ्य देकर छठ पूजा हरहुआ में हुआ सम्पन्न।
सरोवरों पर प्रातः 5 बजे से ही महिलाओं का जुटान गाजे -बाजे के साथ शुरू हुआ जो सूर्योदय पर भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर मंगलगीत व विधि विधान पूजन संग सम्पन्न हुआ। क्षेत्र के कोईराजपुर, आयर , मुर्दहा , बेलावरिया,औसानपुर, औरा ,पुआरी कला समेत अन्य स्थानों के नदी ,सरोवर के किनारे सुरक्षा व्यवस्था के साथ सम्पन्न हुआ।
महिलाओं के अनुसार ड़ाला छठ पर्व शारीरिक व्याधियों से मुक्ति पाने का माध्यम है जिसे भगवान सूर्य के साथ जोड़ लिया गया है। वहीं मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।