छत्तीसगढ़ : नगरीय निकाय / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

नगर और गांव की सरकार चुनने बज गया बिगुल छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू

बोर्ड परीक्षा के पहले पूरी हो जाएगी चुनाव प्रक्रिया
दैनिक समाज जागरण
विजय तिवारी
गौरेला ।प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में शहर एवं गांव की सरकार चुनने के लिए बिगुल बच चुका है और चुनाव आयोग ने त्रिस्त्री स्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव के लिए तिथि घोषित कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रारंभ – 22 जनवरी 2025,नामांकन का अंतिम दिन 28 जनवरी 2025,नाम वापसी – 31 जनवरी 2025,मतदान – 11 फरवरी 2025,मतगणना – 15 फरवरी 2025 को की जाएगी।
प्रदेश में एक ही चरण में पडेंगे वोट यानी की 11 फरवरी 2025 को मतदान होगा। प्रदेश में 10 नगर पालिक निगम49 नगर परिषदें, 114 नगर पंचायत हैं जहां चुनाव होंगे। नगरीय निकाय चुनाव के अलावा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीन चरण में जनप्रतिनिधि चुने जाएंगे। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रारंभ 27 जनवरी 2025, नामांकन का अंतिम दिन 03 फरवरी 2025, मतदान – 17, 20, 23 फरवरी 2025 और तुरंत ही होगी वोटों की गिनती,टेबुलेशन 18, 21, 24 फरवरी 2025 को किया जाएगा छत्तीसगढ़ में33 जिला पंचायत, 140 जनपद पंचायत,11672 ग्राम पंचायत हैं जहां चुनाव होंगे।

Leave a Reply