
अकोला – पुराना शहर थाना क्षेत्र के पातुर मार्ग स्थित अली पब्लिक स्कूल के एक शिक्षक ने एक छात्रा के साथ अभद्र हरकत की. एक ऐसी घटना हुई है जहां इस शिक्षक ने सीधे छात्र को बाल सभी के सामने भद्दे तरीके से कैंची से काट डाले।
अकोला के पातुर मार्ग पर अली पब्लिक स्कूल है। इस स्कूल में शिक्षक द्वारा अनुशासन थोपने के उद्देश्य से छात्रा को सभी के सामने बल पूर्वक पकड़ कर छात्रा के सामने के सर के बाल काटने के मामले को परिजनों ने गंभीरता से लिया है. पहले स्कूल में जाकर टीचर से पूछा।लेकिन किसी ने भी कोई जवाब नही दिया उसके बाद संतुष्ट नहीं होने पर छात्र के परिजन पुराना शहर थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. ओल्ड सिटी थाने के पुलिस निरीक्षक सेवानंद वानखेड़े ने बताया कि प्राप्त शिकायत के अनुसार ओल्ड सिटी पुलिस ने शिक्षक जावेद के खिलाफ जेजे एक्ट की धारा 75 उप धारा 355 आईपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.