असम करीमगंज जिले के राताबाड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी श्रद्धालुओं द्वारा नगर कीर्तन एवं भागवत पाठ का आयोजन।

असम करीमगंज संवाददाता सचिंद्र शर्मा।

विगत पांच वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों के आर्थिक सहयोग से भागवत पाठ एवं नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। दुल्लभछड़ा प्रखंड उन्नयन के मॉडल कृष्णानगर गांव के रामकृष्ण मंडप में स्थानीय लोग उपस्थिति में किया जा रहा है. लेकिन दो साल से भक्तों की संख्या बढ़ रही है और विदेशी प्रशंसक भी कार्यक्रम स्थल पर आये। इस बार 17 जनवरी से 20 जनवरी तक नगर कीर्तन में अवतार कृष्ण दास, सुलक्षणा देवी दासी, राशिया से सर्गेई प्रभु, अन्ना माताजी और मायापुर की सीमानतिका सिंहा ने भागवत पाठ और नगर कीर्तन में भाग लिया। वे विश्व शांति के लिए दुल्लभछड़ा , रामकृष्णनगर, विद्यानगर, मुलिआला और औलाला में मुख्य सड़कों की परिक्रमा की। यात्रा में स्थानीय श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्शनीय रही। जो 20 जनवरी (शुक्रवार) को नगर कीर्तन के माध्यम से संपन्न हुआ। पता चला है कि कृष्णानगर गांव के श्री रामकृष्ण मंडप में विदेशी श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भागवत पाठ 23 जनवरी तक चलेगा.