पटना में आइजीआइएमएस के नए भवन का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आईजीआईएमएस में नवनिर्मित 500 बेड के नए अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। फिलहाल दो ब्लॉक ए और डी का शुभारंभ किया गया है। अब संस्थान में करीब 1700 बेड हो जाएंगे। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मौजूद रहे। निर्माण कार्य पर करीब 280 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। करीब 3 साल के इंतजार के बाद 6 मंजिला भवन बनकर तैयार हुआ है। इस अस्पताल में हर विभाग का अपना वार्ड, ओपीडी, ओटी, क्रिटिकल केयर यूनिट और जनरल इमरजेंसी की सुविधा है। संबंधित विभाग के डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ उसी फ्लोर पर रहेंगे। 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी लगेगी। यहां पैथोलॉजिकल जांच के लिए भर्ती मरीजों का सैंपल बेड से कलेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा रेडियोलॉजिकल जांच की भी सुविधा मिलेगी। नए भवन में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, प्री ऑपरेटिव और पोस्ट ऑपरेटिव पेशेंट केयर, हाई डिपेंडेंसी यूनिट, सर्जरी के बाद स्पेशल केयर के लिए रिकवरी आईसीयू की व्यवस्था रहेगी। ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू की व्यवस्था पांचवीं मंजिल पर होगी। कैंपस में शुद्ध हवा के लिए पेड़-पौधे भी लगाए गए हैं। मरीजों के परिजन के लिए हर फ्लोर पर वेटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply