अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार के आरोपी पुलिस के विरुद्ध कठोर कारवाई करें मुख्य मंत्री–राकेश शरण मिश्र

(विभूतिखंड थाने में अधिवक्ताओं से मारपीट एवं उन पर पेशाब करने से प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश)

(संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सहित पुलिस उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कठोर कारवाई की मांग की)

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। समाज जागरण

सोनभद्र। होली के दिन शुक्रवार को विभूतिखंड थाना जनपद लखनऊ की पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ मारपीट एवम दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की जानकारी होने पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने तत्काल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवम पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर घटना में संलिप्त दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कारवाई की मांग की है। श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि विभूति खंड थाने पैरवी करने गए अधिवक्ताओं के साथ विभूतिखंड थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों द्वारा जो कृत्य किया गया है वो बहुत शर्मनाक और पुलिस की वर्दी को दागदार करने वाला है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में मांग किया है कि अधिवक्ता अमित गुप्ता, अधिवक्ता सौरभ वर्मा, अधिवक्ता राहुल पांडेय सहित कई अधिवक्ताओं से थाने में ना केवल मारपीट गाली गलौज की गई बल्कि उनके ऊपर पेशाब भी किया गया जो अमानवीय कृत्य है। लखनऊ पुलिस के इस कृत्य से संयुक्त अधिवक्ता महासंघ सहित प्रदेश के तमाम अधिवक्ता संघों और अधिवक्ता गहरा आक्रोश व्याप्त है इसलिए घटना में संलिप्त सभी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कारवाई करें एवम चोटिल अधिवक्ताओं का समुचित चिकित्सीय उपचार कराएं अन्यथा प्रदेश के अधिवक्ता प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उत्तर सरकार की होगी।

Leave a Reply