समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार निवासी विशाल गुप्ता के 7 वर्षीय पुत्र यथार्थ की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। इकलौते पुत्र के मौत होने से बाजार में शोक की लहर दिखी।
बताते हैं कि विशाल के पुत्र यथार्थ की बारात देखने के दौरान 28 फरवरी को छत से गिरने घायल हो गया था। जिसका इलाज काजिसराय स्थित एक हॉस्पिटल में चल रहा था। रविवार की सुबह मौत होने से बाजार में शोक दिखा। पिता की पिंडरा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है।